CG Police पुलिस को हाईटेक बनाना प्राथमिकता,आईजी रामगोपाल गर्ग ने किया निरीक्षण

CG पुलिस :– पुलिस को हाईटेक बनाना प्राथमिकता,आईजी रामगोपाल गर्ग ने सिविल लाइन, तोरवा और पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
CG Bilaspur:– जिले के पुलिस बल को हाईटेक और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आइजी रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को सिविल लाइन और तोरवा थाना के साथ ही पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी रजनेश सिंह और प्रशिक्षु आइपीएस अंशिका जैन भी मौजूद रहीं।
बिलासपुर। जिले के पुलिस बल को हाईटेक बनाने और कार्रवाई में अधिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आइजी रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को सिविल लाइन और तोरवा थाना के साथ ही पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसएसपी रजनेश सिंह और प्रशिक्षु आइपीएस अंशिका जैन भी उपस्थित रहीं।

थानों का निरीक्षण और दिशा-निर्देश:
आइजी रामगोपाल गर्ग ने सिविल लाइन और तोरवा थाने का दौरा करते हुए थाना परिसर की साफ-सफाई, फरियादियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने थानों में संधारित विभिन्न रजिस्टरों और रिकॉर्ड का सूक्ष्म अवलोकन किया और इसे अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निवारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
आइजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ विनम्र, संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के साथ किए जाने वाले व्यवहार से बनती है, इसलिए प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुनकर समाधान किया जाना आवश्यक है। थाना कार्यों के फीडबैक के लिए अनुभव अभियान के तहत क्यूआर कोड लगाने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही, उन्होंने चोरी गए वाहनों की शत-प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सशक्त ऐप में चोरी और लावारिस वाहनों की एंट्री में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन का निरीक्षण:
सिविल लाइन और तोरवा थाने के निरीक्षण के बाद आइजी पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने निर्माणाधीन आरआइ कार्यालय की जानकारी ली और काम को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण का उद्देश्य और प्राथमिकताएं:
आइजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि रेंज में पदस्थापना के बाद यह निरीक्षण जिले की पुलिसिंग व्यवस्था, थानों की कार्यप्रणाली और पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को थाना आने वाले फरियादियों के प्रति और अधिक संवेदनशील बनाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जिले के थानों और पुलिस बल को हाईटेक बनाना, मोबाइल ऐप और आधुनिक तकनीकों के उपयोग में दक्ष बनाना उनकी प्राथमिकता है। इस दिशा में कार्य पहले ही प्रारंभ हो चुका है और जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम फील्ड स्तर पर दिखाई देंगे।

Live Cricket Info




