
CG Posting News:– छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित दस सहायक संचालकों को प्रशिक्षण उपरांत नवीन जिलों में पदस्थापना 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर दी गई है।

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 में चयनित दस सहायक संचालकों को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त करते हुए कार्यालय, आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन नया रायपुर अटल नगर में प्रशिक्षण हेतु संलग्न किया गया है।
राज्य शासन द्वारा 10 सहायक संचालकों को प्रशिक्षण उपरांत नई पदस्थापना दी गई है। अवर सचिव सरोजिनी टोप्पो ने यह आदेश जारी किया है। किरण राजपूत को सरगुजा दिव्यांश सिंह चौहान को जशपुर, उत्तम कुमार को कोंडागांव, श्वेता कश्यप को रायपुर, यशवंत कुमार वर्मा को राजनंदगांव, त्रिलोक को कांकेर, विशाल को कोरबा, विजेंद्र एक्का को सूरजपुर, मुन्ना को दंतेवाड़ा, सचिन कुमार निकुंज को बलरामपुर जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में पदस्थापना दी गई है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

Live Cricket Info