गरियाबंदछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहर

CG:– बार बालाओं का अर्धनग्न डांस,एसडीएम बनाते रहे वीडियो लुटाए पैसे,पुलिस वालों ने किया किस,वीडियो वायरल

CG:– बार बालाओं का अर्धनग्न डांस वीडियो सामने आया है। अश्लील डांस के दौरान एसडीएम खुद मौजूद रहकर वीडियो बना रहे थे और पैसे लूटा रहे थे। वहीं पुलिस कर्मियों ने बार बालाओं को किस किया। इसका वीडियो सामने आने पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और आयोजन समिति के सदस्यों पर एफआईआर की है। वहीं एसडीएम पर भी कार्यवाही की मांग की गई है।

Raipur रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस कार्यक्रम का वीडियो सामने आया है। जिसमें बार बालाएं अर्द्धनग्न होकर नाचती रहीं वहीं कार्यक्रम में मौजूद एसडीएम वीडियो बनाते रहे और पैसे लुटाते रहे। वहीं पुलिसकर्मियों ने नाच रही बार बालाओं को सरेआम किस किया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं थाने में भी इसकी एफआईआर दर्ज की गई है। लोग एसडीएम पर भी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गरियाबंद के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके लिए एसडीएम मैनपुर तुलसीदास से 29 दिसंबर को कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी। 6 दिवसीय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के अंतिम तीन दिवस 8,9,10 जनवरी को डांस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में उड़ीसा के कटक की जय दुर्गा ओपेरा इवेंट्स कार्यक्रम से डांसर्स बुलवाई गई थी। कार्यक्रम का प्रचार शहर भर में करवाया गया था। एक युवती ने खुद को उड़ीसा की सनी लियोनी बता वीडियो भी बना लोगो को आमंत्रित किया था।

आखिरी के तीन दिनों डांस कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ी थी। 8 जनवरी को भी डांस कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू थी। वहीं 9 जनवरी के कार्यक्रम में एसडीएम तुलसी दास मरकाम अतिथि बने थे। उनके लिए आयोजकों ने सामने की सीट आरक्षित की थी। विक्रम रात 11:00 से 3:00 बजे तक के चला। कार्यक्रम में महिला डांसर्स अर्धनग्न होकर अश्लील कपड़ों में डांस करती रहीं और एसडीएम इसका वीडियो सामने बैठकर अपने मोबाइल में बनाते रहे। उन्होंने डांसर्स पर रुपए भी उड़ाए। कई जनप्रतिनिधि अफसरों ने भी इसमें शिरकत की थी।

  CG JOB : नौकरी पाने का ये मौका न गंवाएं

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में काफी भीड़ थी और कई लोग बार डांसर्स पर रुपए बुला रहे थे तथा उन्हें अपने पास बुलाकर अश्लीलता कर रहे थे। ऐसा ही एक वीडियो देवभोग थाने के आरक्षक जय कुमार कंसारी और शुभम चौहान का सामने आया। दोनों बार बालाओं को पास बुलाकर किस कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।

वहीं मामले में देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि मामले में दस जनवरी को अश्लील आयोजन की लिखित शिकायत मिलने पर आयोजक देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन,नरेंद्र साहू, हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 296,(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले में सभी को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया।

मगर मामले में एसडीएम पर भी कार्यवाही की मांग उठ रही है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए डांसर्स को प्रतिदिन 60 हजार रुपए की रकम भुगतान करनी थी। आयोजन समिति ने 200 से लेकर 400 रुपए तक की प्रति टिकट बेची थी। मिली जानकारी के अनुसार अश्लील डांस पर अब तक एसडीएम तुलसी दास मरकाम पर कार्यवाही नहीं हुई है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button