CG:– बार बालाओं के अश्लील डांस में रुपए लुटाने वाले एसडीएम हटाए गए, जांच कमेटी बनी

CG:– बार बालाओं के अश्लील डांस में शिरकत कर पैसे उड़ाने और वीडियो बनाने वाले एसडीएम को हटा दिया गया है। इसके अलावा अपर कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए है । इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।
Gariyaband गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अश्लील डांस कार्यक्रम में रुपए उड़ाने वाले एसडीएम मैनपुर तुलसीदास मरकाम को हटा दिया गया है। वायरल वीडियो के बाद दो आरक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई थी। वहीं एसडीएम के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की गई थी। वही वीडियो वायरल होने पर एसडीएम को हटाते हुए अपर कलेक्टर को जांच अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने यह कार्यवाही की है। जांच रिपोर्ट संभागायुक्त को भेजी जाएगी। फिर आगे की कार्यवाही होगी।

गरियाबंद के उरमाल में युवा समिति ने 6 दिवसीय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसके लिए एसडीएम मैनपुर तुलसीदास से 29 दिसंबर को कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी। 6 दिवसीय आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के अंतिम तीन दिवस 8,9,10 जनवरी को डांस कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। कार्यक्रम में उड़ीसा के कटक की जय दुर्गा ओपेरा इवेंट्स कार्यक्रम से डांसर्स बुलवाई गई थी। कार्यक्रम का प्रचार शहर भर में करवाया गया था। एक युवती ने खुद को उड़ीसा की सनी लियोनी बता वीडियो भी बना लोगो को आमंत्रित किया था।
आखिरी के तीन दिनों डांस कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ी थी। 8 जनवरी को भी डांस कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू थी। वहीं 9 जनवरी के कार्यक्रम में एसडीएम तुलसी दास मरकाम अतिथि बने थे। उनके लिए आयोजकों ने सामने की सीट आरक्षित की थी। विक्रम रात 11:00 से 3:00 बजे तक के चला। कार्यक्रम में महिला डांसर्स अर्धनग्न होकर अश्लील कपड़ों में डांस करती रहीं और एसडीएम इसका वीडियो सामने बैठकर अपने मोबाइल में बनाते रहे। उन्होंने डांसर्स पर रुपए भी उड़ाए। कई जनप्रतिनिधि अफसरों ने भी इसमें शिरकत की थी।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में काफी भीड़ थी और कई लोग बार डांसर्स पर रुपए बुला रहे थे तथा उन्हें अपने पास बुलाकर अश्लीलता कर रहे थे। ऐसा ही एक वीडियो देवभोग थाने के आरक्षक जय कुमार कंसारी और शुभम चौहान का सामने आया। दोनों बार बालाओं को पास बुलाकर किस कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।
वहीं मामले में देवभोग थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने बताया कि मामले में दस जनवरी को अश्लील आयोजन की लिखित शिकायत मिलने पर आयोजक देवानंद राजपूत, गोविंद देवांगन,नरेंद्र साहू, हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 296,(3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया था। मामले में सभी को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया गया।
मगर मामले में एसडीएम पर भी कार्यवाही की मांग उठ रही थी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए डांसर्स को प्रतिदिन 60 हजार रुपए की रकम भुगतान करनी थी। आयोजन समिति ने 200 से लेकर 400 रुपए तक की प्रति टिकट बेची थी।
अब मचे बवाल के बाद गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने एसडीएम मैनपुर तुलसीदास मरकाम को हटाते हुए अपर कलेक्टर को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।

Live Cricket Info
