CG Teacher News:–“6 माह बीत गए, शिक्षक नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अब सीधे बर्खास्तगी की तैयारी!”

CG Teacher News:– संभाग में युक्तियुक्तकरण के छह महीने बीत जाने के बावजूद कई शिक्षक नई पोस्टिंग पर ज्वाइन नहीं हुए। वेतन रोकने जैसी कार्रवाई भी असरदार साबित नहीं हुई। अब शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सीधे बर्खास्तगी की तैयारी शुरू कर दी है। जांच दल गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Bilaspur, बिलासपुर।
बिलासपुर संभाग में युक्तियुक्तकरण के छह माह बीत जाने के बावजूद कई शिक्षक अपनी नई पोस्टिंग ज्वाइन नहीं कर पाए हैं। वेतन रोकने जैसी कार्रवाई भी प्रभावी नहीं हुई। शिक्षा विभाग ने अब ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब सीधे बर्खास्तगी का रास्ता अपनाया जा सकता है। इस मामले में संयुक्त संचालक शिक्षा ने डीईओ और बीईओ को जांच दल गठित करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

युक्तियुक्तकरण के बाद कई शिक्षकों ने केवल अभ्यावेदन जमा किया और नई पोस्टिंग पर ज्वाइन नहीं किया। कई अभ्यावेदन अमान्य होने के बावजूद शिक्षक ज्वाइन करने से बचते रहे। आधा सत्र बीत चुका है, कई स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ अभी होनी हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी फरवरी में आयोजित की जा रही हैं, इसलिए ज्वाइन न करने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है और कोर्स पूरा नहीं हो पा रहा है।
शहर के स्कूलों में शिक्षक पद खाली होने के बावजूद जमा हुए थे, जबकि ग्रामीण और आंतरिक इलाकों के स्कूलों में शिक्षक संख्या कम होने से गंभीर समस्याएं उत्पन्न हुई। यही कारण है कि राज्य सरकार ने जून में युक्तियुक्तकरण किया। कई शिक्षकों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दी थी। हाईकोर्ट ने सीधे ट्रांसफर रद्द न करते हुए संभागीय और जिला स्तरीय कमेटी में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कई अभ्यावेदन खारिज भी हुए।
छह माह बीतने के बावजूद ऐसे शिक्षक नई पोस्टिंग में नहीं आए। शासन के आदेश पर उनका वेतन रोक दिया गया है। बावजूद इसके वे ज्वाइन करने को तैयार नहीं हैं। इसलिए शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जेडी आरपी आदित्य ने ऐसे शिक्षकों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए डीईओ और बीईओ को आदेश दिए हैं। जांच के बाद सीधे बर्खास्तगी या सख्त अनुशंसा की जा सकती है।
बिलासपुर जिले के प्राइमरी स्कूलों में नौ शिक्षक नई पोस्टिंग पर नहीं पहुंचे। डीईओ द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेडी ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ज्वाइन न करने वाले शिक्षक:
• अर्चना पांडे – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंगला, विकासखंड बिल्हा, जिला बिलासपुर
• डिंपी देवांगन – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक टाउन, चांपा, विकासखंड बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा
• विनीता मिश्रा – प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघरी, विकासखंड बिल्हा, जिला बिलासपुर
• उमाशंकर राठिया – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कलगामार, विकासखंड करतला, जिला कोरबा
• शैलेश कुमार दुबे – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनाईडीह, विकासखंड बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा
• यदुनंदन सिंह राज – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अकलतरी, विकासखंड अकलतरा, जिला जांजगीर चांपा
• उषा किरण डड़सेना – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खोरसी, विकासखंड पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा
• कुमारी प्रभावती कौशिक – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुकुरदी कला, विकासखंड मस्तूरी, जिला बिलासपुर
• नरेश कुमार पटेल – अ.ज.जा माध्यमिक शाला आश्रम धौंराभाटा, विकासखंड डभरा, जिला सक्ती
• अनीता गढ़ेवाल – शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला जांजगीर, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा
• हरिदास मानिकपुरी – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेला, विकासखंड व जिला कोरबा
• विकास शर्मा – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिसौद, विकासखंड बलौदा, जिला जांजगीर चांपा
• बेबी पटेल – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भूपदेवपुर, विकासखंड खरसिया, जिला रायगढ़
• बसंती मधुकर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चौंराभाठा, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा
• जग जननी प्रभा दिवाकर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव, जिला जांजगीर चांपा
• डॉ. योगेश कुमार तिवारी – प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या सैदा, विकासखंड तखतपुर, जिला बिलासपुर
• अनुपम सोनी – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा
• खगेश मोदी जायसवाल – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरवानी, विकासखंड खरसिया, जिला रायगढ़
• सुभाष कुमार देवांगन – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पिसौद, विकासखंड बलौदा, जिला जांजगीर चांपा
• सुनीता साहू – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बालक कोसमंदा, विकासखंड बलौदा, जिला जांजगीर चांपा
• बोधराम निषाद – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती, विकासखंड कोरबा, जिला कोरबा
• विश्वकांता – शिक्षक एलबी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला क. नैला, विकासखंड नवागढ़, जिला जांजगीर चांपा
• करुणा साहू – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरहर, विकासखंड बम्हनीडीह, जिला जांजगीर चांपा
Live Cricket Info
