CG Teacher News:– कमिश्नर ने व्याख्याता को किया निलंबित, जानिए कार्रवाई की वजह

CG Teacher News:–सरगुजा संभाग के संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जशपुर जिले से प्राप्त जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में पदस्थ व्याख्याता गिरधारी राम यादव को निलंबित करने की कार्रवाई की है।
Jashpur जशपुर। सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जशपुर विकासखंड के अंतर्गत शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में कार्यरत व्याख्याता गिरधारी राम यादव को निलंबित कर दिया है। बताया गया है कि व्याख्याता पर कक्षा दसवीं की एक छात्रा से छेड़छाड़ व अनैतिक हरकत करने के आरोप हैं। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार प्रतिवेदन संभागायुक्त को भेजा गया था। प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने निलंबन की कार्यवाही की है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ अमर्यादित और अनुचित कृत्य किया गया है। इस कृत्य के परिप्रेक्ष्य में गिरधारी राम यादव के खिलाफ थाना जशपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 75, 64(2)(m), 65(1), 6 और 8 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गिरधारी राम यादव का आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विरुद्ध पाया गया है। इसलिए गहन विचार के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा तथा उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है।
Live Cricket Info


