CG:– वर्दी में जूते-टोपी उतारकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के चरणों में झुके टीआई, वायरल वीडियो के बाद टीआई लाइन अटैच,

CG:– स्टेट हैंगर में आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के दौरान पुलिस वर्दी में जूते-टोपी उतारकर पैर छूने वाले थाना प्रभारी मनीष तिवारी पर गाज गिर गई है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है। पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
रायपुर। पुलिस प्रोटोकॉल और अनुशासन को ताक पर रखकर व्यक्तिगत आस्था का प्रदर्शन करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ गया। मामला माना स्थित स्टेट हैंगर का है, जहां बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के स्वागत के दौरान थाना प्रभारी मनीष तिवारी ने पहले सेल्यूट किया और इसके बाद वर्दी में ही टोपी और जूते उतारकर उनके चरण स्पर्श कर लिए। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुर्ग जिले के भिलाई में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित हनुमत कथा कार्यक्रम में शामिल होने चार्टर प्लेन से रायपुर पहुंचे थे। स्टेट हैंगर पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब मौजूद थे। इसी दौरान माना थाना प्रभारी मनीष तिवारी भी वहां उपस्थित थे।
जैसे ही चार्टर प्लेन से पंडित धीरेंद्र शास्त्री उतरे, टीआई मनीष तिवारी ने औपचारिक अभिवादन करते हुए उन्हें सेल्यूट किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने वर्दी की मर्यादा को नजरअंदाज करते हुए जूते-टोपी उतारकर श्रद्धा भाव से उनके पैर छू लिए। वायरल हुआ वीडियो करीब 56 सेकेंड का बताया जा रहा है, जिसने पुलिस महकमे में अनुशासन और प्रोटोकॉल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
पुलिस नियमों के मुताबिक, वर्दी में तैनात अधिकारी केवल निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ही अभिवादन कर सकते हैं। सार्वजनिक रूप से व्यक्तिगत आस्था का प्रदर्शन करना और वर्दी में नतमस्तक होना अनुशासनहीनता माना जाता है। इसी आधार पर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने थाना प्रभारी मनीष तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है।
इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि संबंधित टीआई की स्टेट हैंगर पर आधिकारिक ड्यूटी थी या नहीं, और वे किस आदेश के तहत वहां पहुंचे थे। जांच में यदि नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो आगे और कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पहले भी रहे हैं विवादों में—
टीआई मनीष तिवारी इससे पहले भी अपने आचरण को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। कुछ समय पूर्व एक आरोपी अमित बघेल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में उससे हाथ मिलाते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था। उस मामले में भी विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच किया गया था।
Live Cricket Info


