CG Transfer News: स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल – 11 जिलों के CMHO, 4 सिविल सर्जन और संयुक्त संचालकों समेत 34 अधिकारियों के तबादले

CG Transfer News: रायपुर, 28 जून |
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार देर रात बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए कुल 34 अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। इनमें बिलासपुर और बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक, 11 जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), 4 जिलों के सिविल सर्जन, और अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं।

जारी आदेश के मुताबिक राज्य सरकार ने विभागीय ढांचे को अधिक प्रभावी और क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है। नए आदेश के तहत:

• संयुक्त संचालकों की तैनाती बस्तर व बिलासपुर संभाग में की गई है।

• 11 जिलों के CMHO बदले गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से रायगढ़, कोरबा, धमतरी, महासमुंद, सूरजपुर जैसे जिले शामिल हैं।

• चार जिलों के सिविल सर्जन भी बदले गए हैं।
• इसके अलावा, अन्य चिकित्सा अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है, जो प्रदेश भर के प्राथमिक और जिला अस्पतालों में सेवाएं दे रहे थे।
🔹 तबादला सूची देखें
Live Cricket Info