CG VIDEO – तो क्या 2 दिनों से कमरे में था खूंखार तेंदुआ!… घर में घुसा तेंदुआ,मचा हड़कंप… मौके पहुंचे रेंजर,टीआई सहित टीम,घंटो मशक्कत के बाद ऐसे…

धमतरी 1 जून 2025। धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां भोजन, पानी की तलाश करते खूंखार तेंदुआ एक घर में घुस गया जिसके बाद से हड़कंप था, वहीं मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पह पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोला जिसके बाद तेंदुआ पहाड़ियों की तरफ भाग निकला…

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला धमतरी जिले के बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र का है,जहां सोनामगर, छिपलीपारा निवासी किराना दुकान व्यापारी उत्तम साहू के घर के छत के एक सेप्टिक कमरा जिसका उपयोग स्टोर रूम के में किया जा रहा था वहां तेंदुआ घुस गया, बताया जा रहा है कि घर से लगा हुआ आम और अन्य झाड़ है जिसके सहयोग से तेंदुआ छत के सहारे कमरे घुसा और इस दौरान दरवाजा बन्द हो गया,
तेंदुआ कब और कैसे घुसा ये स्पष्ट नहीं हुआ पर स्थानीय लोगों की माने तो तेंदुआ दो दिनों से कमरे में घुसा था, जब कमरे से आवाज आई तब आज करीब 12 बजे देखें कि अन्दर तेंदुआ बैठा है, जैसे ही मामले की भनक लोगों को लगी वैसे ही तेंदुआ को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई,वहीं जब घर के कमरे से आवाज आई तो देखा कि अंदर कमरे में देखा की कमरे के अन्दर तेंदुआ बैठा हुआ है जिसे देख घर लोग दहशत में आ गए।
इधर मामले की सूचना लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद बिरगुड़ी रेंजर दीपक गावड़े, डिप्टी रेंजर ऋषि मेश्राम सहित टीम और सिहावा थाना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर सहित टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद कमरे का दरवाजा खोला जिसके बाद तेंदुआ जंगल, पहाड़ियों की तरफ़ भाग निकला।
मामले में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक गावड़े ने बताया कि सोनामगर, छिपलीपारा गांव में उत्तम साहू के घर में तेंदुआ घुसने की सूचना मिली जिसके बाद हमारी टीम मौके के लिए रवाना हुई,बताया कि तेंदुआ घर के एक स्टोर रूम में घुसा था जिसका दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे लग रहा है कि तेंदुआ छत के ऊपरी हिस्से से घर में घुसा होगा, दरवाजा खोलने के बाद तेंदुआ बाहर निकलकर भाग गया, मामले में तेंदूए की मौजूदगी को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की जा रही है।
गौरतलब है कि छिपलीपारा गांव पहाड़ियों से लगा हुआ हुआ,जहां पहले भी कई दफा तेंदुआ देखे जा चुके है और तेंदुआ द्वारा शिकार के मामले सामने आ चुके है, अब एक बार फिर तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया, हालांकि राहत की बात ये है कि तेंदुआ ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
Live Cricket Info