
रायपुर, – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तारी पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित स्तरहीनता का नया नमूना” करार दिया।
अमित जोगी ने कहा कि “चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। यह स्पष्ट करता है कि मौजूदा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने की रणनीति अपना रही है।”
उन्होंने सवाल उठाया कि “क्या भ्रष्टाचार केवल विपक्ष के नेताओं तक सीमित है? भाजपा और उसके सहयोगी दलों के जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई क्यों नहीं होती?”
जोगी ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक प्रवृत्ति बताते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं के परिजनों को निशाना बनाना न्याय की नहीं, बदले की राजनीति की मिसाल है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि “क्या ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारियों का समय जानबूझकर विपक्षी नेताओं के जन्मदिन या राजनीतिक घटनाओं के साथ मेल खाता है? इससे साफ होता है कि यह न्यायिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि राजनीतिक दबाव का परिणाम है।”
अमित जोगी ने संवैधानिक संस्थाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि “हम ईडी की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद किया जाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पारदर्शी और समान रूप से होनी चाहिए, न कि चुनिंदा विरोधियों को निशाना बनाने के लिए।”
Live Cricket Info