ChhattisgarhINDIAबड़ी ख़बरबिलासपुरराज्य एवं शहरसक्तिसंगठन

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने रैली व हड़ताल कर रखी मांगें, 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने रैली व हड़ताल कर रखी मांगें,11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ, बिलासपुर ने आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय हड़ताल में शामिल होकर अपनी 11 सूत्रीय मांगों को शासन के समक्ष रखा। संघ के सदस्यों ने बैनर के साथ कोन्हेर गार्डन नेहरू चौक से रैली निकालकर सभा स्थल तक मार्च किया और हड़ताल को समर्थन दिया।

जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह क्षत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृषि अधिकारियों की समस्याओं को लंबे समय से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। उन्होंने 11 सूत्रीय मांगों का समर्थन करने के साथ ही विशेष रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का पदनाम संशोधित कर कृषि विस्तार अधिकारी करने और उन्हें 4300 ग्रेड पे देने की मांग रखी।

इस कार्यक्रम में कोटा, मस्तूरी, बिल्हा और तखतपुर ब्लॉक के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हड़ताल और रैली में पूर्व प्रांताध्यक्ष रघुराज गौतम, बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, मस्तूरी ब्लॉक अध्यक्ष मनोज खांडेकर, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष कौशलचंद्र शर्मा, जिला सलाहकार ए.के. आहिरे, उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, शिल्पा श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप रात्रे, संगठन सचिव प्रियवंदा कश्यप, नितेश मारु, विजेंद्र सिंह, हेमकुमार डहरिया, उमेन्द्र साहू, मणिशंकर तिवारी, सुरेंद्र कश्यप, सचिन बमबर्डे, रामनरेश सेन, आर.एल. पैकरा, कलेश्वर बंजारे सहित जिले के सभी कृषि स्नातक अधिकारी उपस्थित रहे।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शासन द्वारा जल्द सुनवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।

कृषि स्नातक अधिकारी संघ का कहना है कि वे किसानों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनके पद, वेतनमान और सुविधाओं की अनदेखी से वे नाराज़ हैं और अब आंदोलन के लिए मजबूर हैं।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button