CG News:–अंबिकापुर में एसपी का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,9 पुलिसकर्मियों के तबादले,थाना प्रभारियों बदले गए

CG News:– अंबिकापुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
Ambikapur | अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने जिले में कुल 9 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। जारी सूची के अनुसार दो निरीक्षक और चार उप निरीक्षक सहित कुल नौ अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया गया है। आदेश में निरीक्षक प्रदीप जायसवाल को लुण्ड्रा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है, जबकि निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी को गांधीनगर थाना की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी अलग-अलग थानों एवं इकाइयों में नई पदस्थापना दी गई है।
एसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल को पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया कदम माना जा रहा है।

Live Cricket Info




