ChhattisgarhINDIAआयोजनखेलखेल-खिलाड़ीछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग 2025: कवर्धा सुपर किंग्स ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, मुंगेली को दी रोमांचक शिकस्त

ग्रीन पार्क खेल मैदान मुंगेली नाका में चार दिवसीय रात्रिकालीन प्रोलेवल प्रतियोगिता का सफल आयोजन

बिलासपुर। जिले के संजय तरण पुष्कर ग्रीन पार्क खेल मैदान, मुंगेली नाका में 15 से 18 मई तक आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग (पुरुष वर्ग) के 10वें संस्करण का समापन जबरदस्त रोमांच के साथ हुआ। कवर्धा सुपर किंग्स ने हरिकेन पैशन मुंगेली को फाइनल मुकाबले में 5-5 रेड के निर्णायक दौर में 1 अंक से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फाइनल मुकाबला 34-34 अंकों की बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसके बाद नियमानुसार मुकाबले का फैसला 5-5 रेड के माध्यम से किया गया। इसमें कवर्धा ने 6-5 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी और ₹1,00,000 नगद पुरस्कार पर कब्जा जमाया।

प्रो कबड्डी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पेशेवर मंच

इस प्रतियोगिता को प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर आयोजित किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को प्रोफेशनल अनुभव देने के साथसाथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों का अवसर मिला। प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि इसमें पहली बार रिव्यू सिस्टम का उपयोग किया गया, जिससे खिलाड़ियों को तकनीकी सुविधा का लाभ मिला।

भाग लेने वाली टीमें और प्रारूप

प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 96 पुरुष खिलाड़ी, 8 कोच, 8 मैनेजर और 16 निर्णायक शामिल रहे। लीग फॉर्मेट के अंतर्गत शीर्ष 4 टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा से प्रत्येक टीम में दोदो बेहतरीन बाहरी खिलाड़ी शामिल किए गए। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा में निखार देना था।

सेमीफाइनल मुकाबले: संघर्ष और रोमांच

पहला सेमीफाइनल: हरिकेन मुंगेली बनाम गोंडवाना फाइटर पथरिया – 29-29 की बराबरी के बाद 5-5 रेड में मुंगेली ने 6-4 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

दूसरा सेमीफाइनल: कवर्धा सुपर किंग्स बनाम बलौदाबाजार वॉरियर्स – 32-32 की बराबरी के बाद कवर्धा ने 1 अंक से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया।

  🔴 बिलासपुर ब्रेकिंग: पीएम मोदी और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फेसबुक पोस्ट कर फंसे पूर्व विधायक अरुण तिवारी — बुधवार को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

व्यक्तिगत प्रदर्शन के चमकते सितारे

प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया:

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: केशव गुर्जर (कवर्धा सुपर किंग्स) – ₹21,000 व ट्रॉफी

बेस्ट रेडर: सचिन (हरिकेन मुंगेली) – ₹15,000 व ट्रॉफी

बेस्ट लेफ्ट कार्नर: हिमांशु (कवर्धा) – ₹5,100

बेस्ट राइट कार्नर: नितेश साहू (मुंगेली) – ₹5,100

बेस्ट लेफ्ट कवर: रवि साहू (पथरिया) – ₹5,100

बेस्ट राइट कवर: फूलचंद (मुंगेली) – ₹5,100

पुरस्कार वितरण और मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

समापन समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री बिलासपुर सांसद तोखन साहू, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, फील ग्रुप चेयरमैन प्रवीण झा, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, संजीवनी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. विनोद तिवारी और डॉ. ललित माखीजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विजेता टीम कवर्धा सुपर किंग्स को ₹1,00,000 ट्रॉफीप्रवीण झा

उपविजेता हरिकेन मुंगेली को ₹71,000 व ट्रॉफी – जीवन मिश्रा

तीसरा स्थान बलौदाबाजार वॉरियर्स – ₹51,000 ट्रॉफीडॉ. ललित माखीजा

चौथा स्थान गोंडवाना फाइटर पथरिया – ₹31,000 ट्रॉफी

आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले

प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चेयरमैन हेमंत यादव, आयोजन समिति अध्यक्ष जीवन मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, जिला खेल अधिकारी अवधराम चंद्राकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजित सिंह भोगल, व्यायाम शिक्षक के.पी. कश्यप, रामकुमार टंडन, महेन्द्र पटेल, आनंद सिंह, धनीराम यादव, राकेश बातवे, आशीष मिश्रा, बलवंत झा, राकेश देवांगन, बद्री राजपूत, जितेंद्र मिश्रा और कौशल कश्यप सहित कई खेल प्रेमियों का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

मंच संचालन डॉ. सुरेश शुक्ला डॉ. शंकर यादव ने किया, जबकि मैच कमेंट्री राजकुमार राज, बंधन सिंह राज और भारत राज ने शानदार ढंग से निभाई।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button
×Contact Us!