
रतनपुर । पंचांग का विमोचन रतनपुर , छत्तीसगढ़ सरयू पा री ण ब्राह्मण सभा द्वारा प्रतिवर्ष हिंदू नव वर्ष के समय प्रकाशित की जाने वाली पंचांग के एकादश संस्करण का विमोचन श्री राधा कृष्ण मंदिर में मंडलेश्वर पंडित दिव्यकांत जी महाराज के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न व्रत व त्यौहारों के निर्विवाद तिथि वाली इस पंचांग के प्रकाशन पर ब्राह्मण सभा को अपनी शुभकामना दी ।

ज्ञात हो कि इस पंचांग का प्रकाशन विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है ताकि व्रत व त्यौहारों में किसी प्रकार का मतभेद ना रहे इस वर्ष का पंचांग का प्रकाशन श्रीमती चंद्रकांता शर्मा रमन शर्मा परिवार की तरफ से किया गया। इस विमोचन समारोह में अध्यक्ष बलराम पांडे, अश्वनी दुबे, संतोष शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, राजेश शर्मा, दिनेश पांडे, रामकृष्ण तिवारी, शेष देव मिश्रा, रमन शर्मा, शिवानंद पांडे, घनश्याम दुबे, अखिलेश तिवारी, नीलू पांडे, लक्ष्मी पांडे ,रश्मि शर्मा, प्रीति शर्मा, आरती दुबे, वंदना दुबे उपस्थित रहे।
Live Cricket Info