छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बनेगा ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ लागू करने वाला पहला राज्य

निकाय-पंचयत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर । राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसी बीच आज दोपहर 3 बजे के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आचार संहिता की घोषणा करेंगे। इस दौरान नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारी जानकारी देंगे।

छत्तीसगढ़ बनेगा ‘वन स्टेट वन इलेक्शन’ लागू करने वाला पहला राज्य

उम्मीद है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव का कार्यक्रम आज जारी हो जाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब शहर और गांव दोनों के चुनाव एक साथ होने जा रहा है। निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने के लिए सरकार ने कमेटी गठित की और उसके सुझाव के बाद इसे लागू करने का फैसला किया। आज राज्‍य निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों चुनाव के लिए एक साथ कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही छत्‍तीसगढ़ राज्‍य राज्‍य एक चुनाव लागू करने वाला देश का पहला राज्‍य बन जाएगा।

वन स्‍टेट वन इलेक्‍शन के लिए बदले गए नियम
वन स्‍टेट वन इलेक्‍शन लागू करने के लिए छत्‍तीसगढ़ सरकार को नियमों में बदलाव करना पड़ा है, क्‍योंकि इससे पहले दोनों चुनाव की टाइमिंग अलग-अलग थी। राज्‍य के ज्‍यादातर नगरीय निकायों का कार्यकाल दिसंबर से जनवरी के बीच पूरा होता है। वहीं, पंचायतों का कार्यकाल फरवरी से मार्च के बीच पूरा होता है। ऐसे में दोनों चुनावों को एक साथ कराने के लिए राज्‍य सरकार को नगरीय निकायों में निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक बैठाना पड़ा है। इसके लिए सरकार ने नगर पालिका अधिनियम में संशोधन किया है। राज्‍य के 10 नगर निगम समेत 100 से ज्‍यादा शहरी निकायों में इस वक्‍त प्रशासक काम कर रहे हैं। अफसरों के अनुसार प्रशासक की व्‍यवस्‍था इस वजह से की गई ताकि किसी भी निर्वाचित परिषद को समय से पहले हटाना न पड़े।

  हेडलाइट चेहरे पर पड़ते ही भड़के युवक, 12वीं के छात्र को बीच सड़क पीटा, आंख में गंभीर चोट — देखें ..VIDEO VIRAL

विधानसभा में पेश हुआ था अशासकीय संकल्‍प
निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने को लेकर विधानसभा में बीजेपी विधायक राजेश मूणत की तरफ से अशासकीय संकल्‍प प्रस्‍तुत किया गया था। इस अशासकीय संकल्‍प पर 26 जुलाई 2024 को सदन में चर्चा हुई थी। इस पर सरकार की तरफ से डिप्‍टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सहमति व्‍यक्‍त की। इसके बाद मूणत ने संकल्‍प वापस ले लिया था, लेकिन इस दौरान सदन में सरकार की तरफ से दिए गए आश्‍वासन के आधार पर इसकी प्रक्रिया शुरू की गई।

सुझाव देने बनाई गई थी पांच सदस्‍यीय कमेटी
स्‍थानीय चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार करने और सुझाव देने के लिए राज्‍य सरकार ने आईएएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता में अफसरों की कमेटी बनाई थी। इसमें अध्‍यक्ष सहित पांच अफसर थे। इस कमेटी के गठन का आदेश 4 अगस्‍त को जारी हुआ था। इस कमेटी ने अक्‍टूबर में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। कमेटी ने दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने की सिफारिश की थी। कमेटी ने कहा था कि दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने से धन और मैन पावर दोनों की बचत होगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button