
Bilaspur News:– जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम ने स्कूल में छात्राओं से मांग पूछी। छात्राओं के द्वारा जरूरत बताने पर डिप्टी सीएम ने 100% रिजल्ट का वादा छात्राओं से लिया। छात्राओं के द्वारा 100% रिजल्ट देने का वादा करने पर डिप्टी सीएम ने आयुक्त से कहा कि कल ही इन कामों के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें मैं परसों स्वीकृति दे दूंगा।
Bilaspur बिलासपुर। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ,विधायक धरम लाल कौशिक,सुशांत शुक्ला,दिलीप लहरिया पूरे प्रशासन की टीम के साथ पीएम श्री सेजेस कन्याशाला नूतन चौक पहुंचे।

इस दौरान स्कूल की प्राचार्यां की मांग डिप्टी सीएम अरुण साव ने छात्राओं से पूछा कि क्या इस स्कूल में आपको इनकी जरूरत है। छात्राओं के मुंह से हां सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने पूछा कि क्या आप लोग 100% रिजल्ट दोगे,छात्राओं के यस सर सुनने पर फिर पूछा कि पक्का दोगे फिर से छात्राओं ने दोहराया यस सर। जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आयुक्त जी से कहना चाहूंगा कि इन कामों के लिए बीस लाख रुपए का इस्टीमेट बनाकर कल भेजें, परसों स्वीकृति मिल जाएगी।
देखें video 👇👇👇
https://youtube.com/shorts/beafGAQi0WE?si=etSzrARrFw1LD4z6
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बाल अतिथि प्रियांशु, साहिल, प्राची और धनमती का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुह मीठा कर स्वागत किया। बच्चों को बैग, किताब, ड्रांइग किट, सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायतसंदीप अग्रवाल भी मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि गुरूओं की कृपा से ही उन्नति मिलती है। हरेली से लेकर होली तक हम अनेक उत्सव मनाते है जहां उत्सव होता है वहीं विकास होता है। आज का यह दिन बेहद खास है इससे हम एक वृहद उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि ये आपके सुनहरे दिन है आने वाले भविष्य की नींव विद्यार्थी काल में ही रखी जाती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि तनाव लेने की कतई आवश्यकता नहीं है खूब मन लगाकर पढ़ें। विद्यार्थी जीवन ही पूरे जीवन की बुनियाद होती है। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मूल उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल आने से न छूटे। हमारी सरकार शिक्षा के जरिए पूरे समाज को एक साथ जोड़कर उनके लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है। शिक्षा केवल डिग्री लेने के लिए नहीं है। शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है। हमारे राज्य में छात्र और शिक्षक का अनुपात अन्य राज्य की तुलना में बेहतर है।
उप मुख्यमंत्री साव ने आगे कहा कि राज्य में शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षा हर एक का अधिकार है। युक्तियुक्तकरण के जरिए अब हर बच्चे को शिक्षा का उनका अधिकार मिल पाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में सभी के लिए शिक्षा सुलभ हो पा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से आव्हान किया की आज स्कूल का पहला और खास दिन है। आज हम सब संकल्प ले कि पूरे राज्य में अव्वल आकर बिलासपुर का परचम लहराएंगे। उन्होंने शाला प्रबंधन की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो के लिए 20 लाख रूपए देने की घोषणा की।
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिला है। बच्चियां पल्लवित और पुष्पित होंगी तो समाज भी पल्लवित और पुष्पित होगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में मिशन 90 प्लस प्रोग्राम के तहत सुधार आया है। हम आगे भी लगातार सुधार करने का प्रयास करेंगे।
एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत पौधरोपण–
स्कूल परिसर में अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत बड़ी संख्या में नीम का पौधा लगाया।
स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन बिल्हा बीईओ सुनीता ध्रुव और एपीसी समग्र शिक्षा सुनीता पाण्डेय द्वारा किया गया। जिला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, जिला समन्वयक ओम पाण्डेय, एडीपीओ रामेश्वर जायसवाल, एपीसी मुकेश पाण्डेय, अखिलेश तिवारी सहित स्कूल की प्राचार्य, शिक्षक–शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।
Live Cricket Info