
Bilaspur News:– बिलासपुर जिले में डायरिया पीड़ित महिला की इलाज के दौरान सिम्स अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले दो और मौत भी डायरिया से हो चुकी है।
Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एक बार फिर से मौत हुई है। डायरिया पीड़ित महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। महिला पिछले दो दिनों से सिम्स में भर्ती होकर इलाज करवा रही थी। आज सुबह महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दे इससे पहले भी डायरिया से दो मौतें हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तिफरा क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय महिला सुनीता की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। दो दिनों पहले उल्टी–दस्त की शिकायत पर उसे सिम्स में भर्ती करवाया गया था। परीक्षण में महिला डायरिया पीड़ित पाई गई। महिला की स्थिति गंभीर होने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। पर महिला की हालत में सुधार नहीं हुआ और लगातार उसकी हालत बिगड़ती चली जा रही थी। आज सुबह उसने इलाज के दौरान सिम्स में दम तोड़ दिया।
बता दे कि बिलासपुर में डायरिया का कहर लगातार जारी है। बिलासपुर के सभी क्षेत्रों से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज रतनपुर में सामने आए हैं। पिछले तीन सप्ताह के भीतर 700 के लगभग मरीज रतनपुर क्षेत्र से मिल चुके है। डायरिया के चलते 19 वर्षीय लड़की और 2 वर्ष की छात्रा की मौत पूर्व में हो चुकी है। वर्तमान में सिम्स में डायरिया पीड़ित 6 मरीज भर्ती है। जिनमें तीन की हालत गंभीर है।
बता दे कि बिलासपुर जिले में डायरिया को लेकर हाई अलर्ट चल रहा है। गांव के अलावा शहरी क्षेत्र में भी डायरिया पीड़ित मरीज मिलने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित क्षेत्र में लगातार काम कर सर्वे और जांच कर डायरिया के मरीजों की पहचान कर रही है। साथ ही दवाइयों के वितरण समेत साफ पानी पीने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं।
Live Cricket Info