
रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार के गृह विभाग ने पुलिस महकमे में लंबे समय से लंबित प्रमोशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 46 निरीक्षकों (TI) को उप पुलिस अधीक्षक (DSP) पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 7 सहायक सेनानियों को भी DSP पद पर प्रमोट किया गया है।

यह पदोन्नति विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की अनुशंसा और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद की गई है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के साथ ही राज्य पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा और नेतृत्व संरचना को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
प्रमोशन आदेश की प्रमुख बातें
पदोन्नति प्राप्त अधिकारी:
🔹 46 TI → DSP
🔹 07 Assistant Commandant (CAF) → DSP
प्रक्रिया: DPC की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने आदेश जारी किया

प्रभाव: प्रमोशन के बाद सभी अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी जाएगी, जिसके लिए नोटशीट प्रक्रिया शुरू होगी
अब फोकस पोस्टिंग पर – मुख्यमंत्री की स्वीकृति आवश्यक
चूंकि DSP श्रेणी के अधिकारी राजपत्रित सेवा में आते हैं, इसलिए इनकी पोस्टिंग के लिए फाइल गृह मंत्री से होकर मुख्यमंत्री तक जाएगी। गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, यह प्रक्रिया नियमानुसार निर्धारित समय पर पूरी की जाएगी। पोस्टिंग में समय लग सकता है क्योंकि इसमें विभागीय संतुलन, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और अनुभव को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जाते हैं।

इन अधिकारियों को मिला प्रमोशन – अनुभव के आधार पर चयन
पदोन्नत अधिकारियों में शामिल अधिकतर इंस्पेक्टरों ने 15 से 25 वर्षों तक विभिन्न पुलिस थानों, विशेष शाखाओं, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, और साइबर/महिला अपराध इकाइयों में सेवा दी है। इन अफसरों ने कई जटिल आपराधिक मामलों का खुलासा किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसी तरह, CAF से प्रमोट हुए अधिकारी अत्यधिक संवेदनशील ऑपरेशनों, जंगल वारफेयर, और माओवादी क्षेत्रों में अपनी सेवा दे चुके हैं।
Live Cricket Info