नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दर्जन वर्दीधारी नक्सलियों को किया ढेर दो जवान भी हुए शहीद

दो जवान मुठभेड़ में शहीद हुए है और दो जवान भी घायल हुए है।

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। वही मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हुए हैं और दो जवान घायल हो गए हैं। मौके पर अतिरिक्त फोर्स रिइनफोर्समेंट के लिए भेजी गई है। मुठभेड़ अब भी जारी है।
बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। आज सुबह 9 फरवरी को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच भिड़ंत हो गई और दोनों तरफ से गोलीबारी होने लगी। गोलीबारी में जवान भारी पड़े और नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ। सुरक्षा बल के जवानों ने नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। उनके शव बरामद हो गए हैं और उनकी शिनाख्ति का प्रयास किया जा रहा है।
वही सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है और मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के दो जवान भी शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए है। दोनों जवान की हालत अभी खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में भेजा जा रहा है। अतिरिक्त बल को जवानों की मदद के लिए भेजा गया है।
Live Cricket Info