

सरायपाली : विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन देने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शासकीय उच्च.प्राथ.शाला बानिगीरोला में मिडिल स्कूल के समस्त स्टॉफ द्वारा कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों के बिदाई कार्यक्रम के उपलक्ष्य में MS, PS के सभी बच्चों को नेवता भोज कराया गया l नेवता भोज में बच्चों को जलेबी, दाल चावल मटर पनीर सब्जी, टमाटर चटनी सलाद पापड़ दिया गया ।

इस अवसर मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री बी. एस. भोई सर,संकुल समन्वयक श्री पाल सिंह बंजारे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नवीन पटेल, पालकगण,MS संस्था प्रमुख श्रीमती प्रतिभा चौधरी,शिक्षिक श्रीमती ईश्वरी तिवारी,श्री दीपक मिश्रा, श्रीमती विजिता प्रधान,PS प्रधान पाठक श्रीमती अमृता पटेल, शिक्षिका कमला प्रधान मैडम एवं सभी बच्चे उपस्थित थे। शाला परिवार द्वारा कक्षा 8 वीं के समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई l
Live Cricket Info