रायपुररायपुर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा एसएसपी डॉसंतोष सिंह सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेल उगाही ऑनलाइन ठगी व्हाट्सएप फ़ेसबुक क्राइम धोखाधड़ी राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण साइबर क्राइम छत्तीसगढ़ लूट

रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की

अंजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएं ,फोन उठाते ही आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते है, सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें

रायपुर। पुलिस ने सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत सोशल मीडिया यूजर्स को पुलिस ने चेतावनी जारी की है। और सावधानी बरतने की सलाह दी है। इसके लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पढ़िए ये खबर…. पुलिस के मुताबिक़ रात में अचानक एक अंजान नंबर वीडियो कॉल आएगी ,आपने काल उठा लिया ,एक लड़की दिखाई देने लगेगी ,अश्लील हरकत करनी शुरू कर देगी ,अचानक फोन कट जायेगा ,कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर आपको एक वीडियो भेजा जायेगा ,जिसमे आपकी लड़की के साथ एक गंदी फ़ोटो की स्नेप शॉट होगी फिर आपको धमकी दी जाएगी कि अगर आपने पैसे नही दिए तो फ़ोटो और वीडियो सारे फ्रेंड्स को भेज देंगे ,साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर देंगे।

ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है । इस प्रकार की घटना दो तरीके से हो रही है। फेस बुक में सूंदर प्रोफाइल वाली लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट ,जिसे स्वीकार करने पर आपको मेसेंजर के जरिये चैटिंग करके आपका व्हाटऐप्स नम्बर लिया जाता है ,और वीडियो कॉल करके आपको ट्रैप करते है।

नए तरीके में आपको अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आ सकते है ,आपके फ़ोन उठाने पर एक लड़की दिखाई देती है जो न्यूड दिखाई देगी ,आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है ,जिसमे आपकी भी फोटो होगी।

  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता: आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्ची को इलाज के लिए चाहिये थे डेढ़ लाख रुपए… गुहार सुनते ही CM ने तुरंत अपने हाथों से दिया चेक

सैक्सटोर्शन

साइबर की भाषा में इस प्रकार के अपराध को सेक्सटॉर्शन कहते है ,जिसमे अपराधी किसी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता है। इस अपराध में व्यक्ति से धन की मांग की जाती है। इसमें कुछ लोग धन उगाही के लिए सीआईडी से बोल रहे है कहकर डराते,धमकाते भी है।

ऐसी घटना होने पर हम बदनामी के भय से पैसे देते है ,और पुलिस में रिपोर्ट नही करना चाहते ,लेकिंन पैसो की मांग पूरी नही होती है ,आप जब पैसे देना बंद कर देते है तो धमकी भरे कॉल आने लगते है ,कुछ मामलों में वीडियो वायरल भी किया जा चुका है।

तो फिर क्या करें

फेस बुक पर अनजान महिलाओं से दोस्ती करने से बचें।
व्हाट्सएप पर अनजान वीडियो कॉल से दूर रहें।
बिना नंबर के वीडियो कॉल आने पर सतर्क हो जाये।
अधिकतर मामलों में साइबर अपराधी डरा कर पैसे वसूलते है।

आपके साथ ऐसी घटना हो गई हो तो क्या करें

सबसे पहले आप घबराये नहीं, अगर इस प्रकार की घटना किसी के साथ घटना हो गई हो तो मोबाइल से डेटा डिलिट न करें। आपको भेजे गए फ़ोटो/वीडियो को सुरक्षित रखें, जिस फेसबुक खाते से आपको रिक्वेस्ट आया था। उसकी यूआरएल अवश्य लें,ले, 1930 पर फोन करे ,सेंट्रल गवर्मेंट के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर लॉगिन करें, नजदीकी थाने ,अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें।

सावधान रहें ,सुरक्षित रहें

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button