ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशबिलासपुररतनपुरराज्य एवं शहर

मां महामाया से आशीर्वाद लेने रतनपुर आए CM साय, बोले – रतनपुर चमकेगा नए विकास पथ पर,बिजली होगी मुफ्त…

बिलासपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मां महामाया के दरबार में विधिविधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुखसमृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान उनके साथ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालुओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है और मां महामाया के दरबार में आकर आशीर्वाद लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की और हर घर की खुशहाली के लिए उन्होंने विशेष प्रार्थना की है।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, रतनपुर नगर पालिका अध्य्क्ष लवकुश कश्यप, मंडलं अध्यक्ष दुर्गा कश्यप, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित महामाया ट्रस्ट के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रतनपुर विकास के लिए प्रसाद योजना की मंजूरी

मुख्यमंत्री ने रतनपुर विकास को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रतनपुर विस्तार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे प्रसाद योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति से रतनपुर के विकास के नए द्वार खुलेंगे और धार्मिक नगरी पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से उभरेगी।

  Ambikapur news:– सिस्टम का ऐसा मजाक, पटवारी के रिश्वत मांगने से परेशान मैकेनिक ने कलेक्टर से मांगे रिश्वत देने हेतु साढ़े आठ हजार उधार

बिजली बिल पर मुख्यमंत्री का जवाब

प्रदेश में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर उठे सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनता को मुफ्त बिजली की ओर ले जाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में थोड़ी कठिनाई है, लेकिन आने वाले समय में सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button