मां महामाया से आशीर्वाद लेने रतनपुर आए CM साय, बोले – रतनपुर चमकेगा नए विकास पथ पर,बिजली होगी मुफ्त…

बिलासपुर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को धार्मिक नगरी रतनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मां महामाया के दरबार में विधि–विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख–समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान उनके साथ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात
दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में जुटे श्रद्धालुओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है और मां महामाया के दरबार में आकर आशीर्वाद लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की तरक्की और हर घर की खुशहाली के लिए उन्होंने विशेष प्रार्थना की है।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, रतनपुर नगर पालिका अध्य्क्ष लवकुश कश्यप, मंडलं अध्यक्ष दुर्गा कश्यप, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित महामाया ट्रस्ट के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रतनपुर विकास के लिए प्रसाद योजना की मंजूरी
मुख्यमंत्री ने रतनपुर विकास को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि रतनपुर विस्तार और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के समक्ष प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे प्रसाद योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति से रतनपुर के विकास के नए द्वार खुलेंगे और धार्मिक नगरी पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से उभरेगी।
बिजली बिल पर मुख्यमंत्री का जवाब
प्रदेश में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर उठे सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनता को मुफ्त बिजली की ओर ले जाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान में थोड़ी कठिनाई है, लेकिन आने वाले समय में सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा।
Live Cricket Info