कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी पहुंचे महामाया धाम, मां महामाया से लिया आशीर्वाद

रतनपुर | संवाददाता सजंय सोनी ,भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने गेवरा प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ की आस्था के प्रमुख केंद्र महामाया धाम, रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी के दर्शन किए। उन्होंने विधिवत पूजन कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे। मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच केंद्रीय मंत्री ने पूजा-अर्चना कर मां महामाया का आशीर्वाद प्राप्त किया।केंद्रीय मंत्री के साथ नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप, वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी, मातृ शक्ति शिवानी सोंनी,स्वीटी शर्मा,सावित्री रात्रे ,आदित्य निर्मलकर सहित
मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी और अनेक जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उनके आगमन को देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।
Live Cricket Info