कलेक्टर ने बंद करवाया दफ्तर का गेट, आखिर किस वजह से गेट पर रोक दिए गए 30 कर्मचारी?”

कलेक्टर ने बंद करवाया दफ्तर का गेट, आखिर किस वजह से गेट पर रोक दिए गए 30 कर्मचारी?”

CG:– संयुक्त जिला कार्यालय का मुख्य गेट कलेक्टर भगवान दास उइके ने तय समय के बाद बंद करवा दिया। देर से आने वाले करीब 30 अधिकारी और कर्मचारी बाहर ही खड़े रह गए। कलेक्टर ने सभी को नोटिस जारी करने और भविष्य में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Gariyaband गरियाबंद। जिला मुख्यालय के संयुक्त जिला कार्यालय में सोमवार सुबह अनुशासन कायम रखने की कलेक्टर की अनोखी पहल चर्चा का विषय बन गई। निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालय खुला और 10 बजकर 15 मिनट पर कलेक्टर भगवान दास उइके के निर्देश पर मुख्य गेट बंद कर दिया गया। नतीजतन, जो भी अधिकारी और कर्मचारी देर से पहुंचे वे अंदर नहीं जा सके और बाहर ही रुक गए।
कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि यह पहली चेतावनी है। यदि आगे भी समय की पाबंदी का पालन नहीं किया गया तो संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
कलेक्टर उइके ने बताया कि लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि अफसर और कर्मचारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते, जिससे कार्यालयीन कार्य प्रभावित होते हैं और जनता को इंतजार करना पड़ता है। इसी वजह से उन्होंने खुद मौजूद रहकर समय निकलने के बाद गेट बंद करवाया। जानकारी के अनुसार, करीब 30 अधिकारी और कर्मचारी उस दिन देर से दफ्तर पहुंचे थे।
पहले भी दिए थे निर्देश
सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर ने पूर्व में ही साफ निर्देश दिए थे कि बाहर से आने वाले कर्मचारी–अधिकारी गरियाबंद में ही निवास करें ताकि कार्यालय समय पर पहुंच सकें। बावजूद इसके लापरवाही जारी रही। सोमवार को जब अचानक गेट बंद हुआ तो देर से आने वाले कर्मचारी बाहर खड़े रह गए और आपस में चर्चा करते दिखे।
जनता को मिला राहत का भरोसा
कार्यालय में कामकाज के लिए पहुंचे आम नागरिकों ने कलेक्टर की कार्रवाई का स्वागत किया। उनका कहना था कि अक्सर अधिकारियों–कर्मचारियों के देर से बैठने की वजह से उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता था। अब समय की पाबंदी लागू होने से जनता को सीधा लाभ मिलेगा और कामकाज सुचारु रूप से हो सकेगा।
अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी
कलेक्टर भगवान दास उइके ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी। अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी समय की अनदेखी करता पाया गया तो उसे नोटिस देकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Live Cricket Info


