छत्तीसगढ़

कलेक्टर ध्रुव ने छिंदगढ़ विकासखंड का किया औचक निरीक्षण

पीएम आवास योजना में प्रगति लाने दिए आवश्यक निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सोमवार को छिंदगढ़ विकासखंड के अंतर्गत विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ध्रुव सबसे पहले रोकेल पंचायत पहुंचे। वहां उन्होंने डीएवी स्कूल और पोटाकेबिन आश्रम का निरीक्षण किया और बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

 

इसके पश्चात वे कुकानार पंचायत में स्थित आत्मानंद स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त दवाओं को उपलब्धता और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगातार फील्ड भ्रमण करने और स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वे पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत बने नवीन आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें जल्दी से निर्माण कार्य पूर्ण करने की अपील की।

 

 

इसी तरह से कलेक्टर ध्रुव ने स्वामी आत्मानंद बालिका स्कूल तोंगपाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल, अतिरिक्त कक्ष निर्माण और बालक हायर सेकेंडरी स्कूल तोंगपाल का औचक निरीक्षण किया। तोंगपाल के पश्चात कलेक्टर ध्रुव बालिका आश्रम टाहकवाड़ा पहुंचे जहाँ उन्होंने शिक्षकों की उपलब्धता, बच्चों की उपस्थिति और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की। उन्होंने बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जाँच कराने निर्देशित किया।

  भाजपा ने जारी की, नगर पालिका रतनपुर  के पार्षदों की सूची…..

 

 

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। टाहकवाड़ा ग्राम भ्रमण के दौरान ध्रुव ने गांव में पेयजल और राशन की उपलब्धता के लिए ग्रामीणों से बात की। इस दौरान उन्होंने नल जल योजना के तहत पेयजल आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की।

 

पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित हल्का पटवारी से लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण की बात कही। भ्रमण के दौरान एसडीएम विजय प्रताप खेस, जनपद सीईओ गुप्ता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button