Chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरबिलासपुर

कोयले की अफरा तफरी करने वाले 2 युवक गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देके हुए थे फ़रार, दो साल बाद हुई गिरफ्तारी, रतनपुर पुलिस ने भेजा जेल

कोयले की अफरा – तफरी करने वाले मुख्य आरोपी मौर्या कोल डिपो का संचालक रोमी मौर्या फरार

बिलासपुर। रतनपुर थाना में 25/09/2022 को प्रार्थी संतोष सिंह मैनेजर फिल कम्पनी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 21.09.2022 को ट्रेलर क्र. CG 12S 4454 जो कि गेवरा खदान से कोयला लोड कर घुटकु कोल वाशरी के लिये निकला था, उक्त वाहन के ड्राईवर बसंत कुमार मरावी के द्वारा अपने ट्रेलर मालिक शारदा राठौर, मौर्या कोल डिपो के मालिक रोमी मौर्या, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर अजय कुमार सिंह के साथ मिलकर मौर्या कोल डिपो मोहतराई में ट्रेलर में लोड उच्च गुणवत्ता के कोयला को मौर्या कोल डिपो में खाली कर खराब गुणवत्ता के मिक्स कोयला को लोड कर घुटकु कोल वाशरी पहॅुचाया है, कि रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। तथा आरोपी वाहन चालक पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इधर पुलिस भी इस मामले के फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश कर रही थी। आरोपी अजय कुमार सिंह, मौर्या कोल डिपो के सुपरवाईजर व ट्रेलर के मालिक शारदा राठौर के घर में होने की सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर, उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम चकरभाठा से आरोपी अजय कुमार सिंह व हरदीबाजार जिला कोरबा से आरोपी शारदा राठौर को अभिरक्षा में थाना लाकर पुछताछ किया गया।

  CG Murder Case CBI jaanch:– बीरनपुर हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच,  ईश्वर साहू के ध्यानाकर्षण पर गृह मंत्री ने सदन में की घोषणा

उक्त आरोपियों के द्वारा कोयला की अफरा – तफरी करना स्वीकार करने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। वहीं मुख्य आरोपी रोमी मौर्य आज तक फ़रार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि कोयला की अफ़रा तफ़री करने वालों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की जाएगी। ताकि अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा सके।

इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान थाना प्रभारी रतनपुर, उपनिरी. मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, आर. धीरज कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button