छत्तीसगढ़

CG NEWS:प्रवासी पक्षियों को निहारने के लिए बनेगी पर्याप्त व्यवस्था, पर्यटन स्थल बनेगा बांध एरिया

छिंदारी बांध में अब पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का मजा, भोजन की भी होगी व्यवस्था जिले में पहला बड़ा प्रयास

प्रदीप बोरकर—खैरागढ़,03अप्रैल 2025 । छुईखदान इलाके में स्थित रानी रश्मिदेवी जलाशय छिंदारी बांध में अब जल्द ही पहुँचने वाले पर्यटको को बोटिंग का मचा मिलेगा।मौके पर बोटिंग के अलावा वहाँ रूकने और खाने पीने की व्यवस्था भी बनेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सालों पहले बनाए गए इस बांध को बड़ी संख्या में लोग देखने और घुमने पहुँचते है। लेकिन वहाँ किसी प्रकार की ठहरने और अन्य व्यवस्था नहीं होने से पर्यटको को पर्याप्त सुविधा नहीं मिल पाती थी। जिला प्रशासन और वनविभाग ने इसका संज्ञान लेते छिंदारी बांध को पर्यटन स्थल बनाने की रूपरेखा तैयार की और इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्य द्रुत गति से जारी है सब कुछ ठीक रहा तो अगले दो माह में भी पर्यटको को यहाँ जरूरत के सभी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। बोटिंग के साथ यहाँ पर्यटक ठहरने के चलते बांध में आने वाले प्रवासी और देशी पक्षियो को देखने का लुप्त भी उठा सकेगें।

छिंदारी बांध के नाम से मशहूर रानी रश्मिदेवी जलाशय काफी समय से पर्यटकों की जिले में पहली पसंद है।छुईखदान से लगभग 15 किमी दूर बांध को देखने जिले भर के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में लोग पहुँचते है। सालाें पहले बनाए गए बांध में पर्यटन को बढ़ाने कोई प्रयास नहीं हुए लेकिन जिला प्रशासन के जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास को डीएफओ आलोक तिवारी ने पूरा करने का प्रयास किया। टूरिज्म को बढ़ावा देने अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, डीएफओ आलोक तिवारी सहित आला अधिकारियो ने इसकी व्यवस्था देखी और इसे हरी झंडी दे दी। बोटिंग व्यवस्था में छह बोट पहले लाए गए है।

  Baludabajar news:–  फसलों की सुरक्षा के लिए गायों को बाड़े में किया बंद, 20 गायों की दम घुटने से हुई मौत

देशी कुकीज भी होगा उपलब्ध

छिंदारी बांध में पर्यटको को बोंटिंग, प्रवासी पक्षियो के दर्शन, ठहरने के साथ साथ देशी कुकीज महुआ, कोदो, कुटकी, रागी से बने कुकुीज भी खाने को मिलेेंगे। स्वसहायता समूह की महिलाओं, समिति के सदस्यो को इसके लिए पर्याप्त रूप से तैयार किया जा रहा है।एक उत्पादन का काम देखेंगी तो दूसरे इसकी व्यवस्था बनाएगें। कुल मिलाकर नए जिले में छिंदारी बांध ऐसा पर्यटन स्थल बनेगा जहाँ लोग अन्य प्रसिद्ध पर्यटन स्थलो के तौर पर समय गुजार सकेंगें

छिंदारी बांध में बोटिंग और ठहरने की सुविधा का संचालन स्थानीय गांव की महिला समूह और वनसुरक्षा समिति के सदस्यों को दिया जाएगा।पर्यटन में बढ़ोत्तरी होने से गांव के लोगो युवाओ को भी रोजगार मिल सकेगा।संख्या बढ़ने से व्यवस्था भी बढे़गी और इसका फायदा सीधे तौर पर समूह की महिलाओ, युवाआें को मिलेगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने यह पहला प्रयास है जो प्रारंभिक अवस्था में शुरू किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा इसके विकास के लिए पर्याप्त प्रयास किया जाएगा।ताकि जिले में पर्यटको को बेहतर पर्यटन मिल सके।

– प्रेम कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत खैरागढ़

-छिंदारी बांध में बोंटिंग, ठहरने, प्रवासी पक्षियो को निहारने पहुँचने वाले पर्यटको के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जा रही है। इसका फायदा पर्यटको के साथ स्थानीय लोगो को भी मिलेगा। जल्द ही इसकी शुरूआत भी हो जाएगी।व्यवस्था बनने के बाद यहा साल भर पर्यटक जा सकेंगें।

  • आलोक तिवारी, डीएफओ वनमंडल खैरागढ़
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button