
रतनपुर– कोटा ब्लॉक में लगातार सात लोगों की झोलाछाप के इलाज से मौत के बाद अब यहां ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एक्शन मोड़ पर आ गए है। अफसरों को झोलाछाप की लिस्ट देने के बाद अब प्रतिदिन बीएमओ डॉ.निखलेश गुप्ता क्षेत्र में इन्हें खोजने निकल रहे है। यसी कड़ी में बुधवार को बीएमओ डॉ.गुप्ता चपोरा सेक्टर के अंदर सेमरा गांव में पहुंचे यहां बीएमओ को आते देख एक झोलाछाप खेत की ओर भागने लगा। जिसे बीएमओ ने धान लगे खेत में दौडक़र झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ लिया। इस दौरान उसके पास व क्लीनिक से एलोपैथी दवाओं के साथ ड्रीप चढ़ाने की समाग्री भी जब्त की। बुधवार को बीएमओ डॉ.गुप्ता ने छह झोलाछाप को पकड़ा। इसमें चपोरा और सेमरा में घूम-घूमकर उपचार करने वाले उमेश भास्कर, शोभा, राजकुमार साहू, दिलीप साहू, प्रेमचंद जायसवाल और कुमार सिंह राजपूत को पकडक़र उन्हें चेतावनी दी की दोबारा क्षेत्र के गांवों में इस तरह घूम-घूमकर यदि लोगों का इलाज किया तो थाने में एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। चेतावनी देने के साथ ही इनके पास मिले दवाओं और उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में कोटा बीएमओ डॉ गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम सजग है,मैं स्वयं टीम बनाकर इन झोलाछाप इलाज करने वाले लोंगो को पकड़ रहा हु,
