
सड़क निर्माण के दौरान नाली नही बनाने से उद्दोलित कलेक्टर से मिले नागरिक की शिकायत
(सड़क किनारे गली मोहल्ले में भरा पानी,लोग परेशान)
रतनपुर– लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार के मिलीभगत से बनाये जा रहे डामर रोड के दौरान सड़क किनारे नाली नही बनाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर से शिकायत कर जांच की मांग करते हुए कार्यवाही करने की बात कही,
गौरतलब है कि खंडोबा मन्दिर से लेकर खूंटाघाट पहुंच मार्ग तक अठारह करोड़ रु की लागत से लोक निर्माण विभाग की देखरेख में डामर रोड तथा दोनो ओर आर सी सी लाली बनाया जा रहा है,किंतु विभागीय अधिकारियों तथा ठेकेदार की मिलीभगत के चलते कई जगहों से नालियां व पुल नही बनाये जा रहे है,जिसकी शिकायत आज जनदर्शन में जाकर लोंगो ने की है,उन्होंने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान सड़क के दोनों ओर नाली नही बनाया गया है जिसके कारण बरसात का पानी मोहल्ले व गली में लबालब भरा हुआ है,जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इसकी जानकारी उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी की थी किंतु उन्होंने ध्यान नही दिया,
जनदर्शन पहुंचकर शिकायत करने वालों में पूर्व पार्षद लोकेश्वर तिवारी, लक्ष्मी कश्यप,अंकित,अहिल्या बाई,शुभम जायसवाल सहित अन्यजन शामिल थे,