Chhattisgarhदेश - विदेशराज्य एवं शहररायपुरशोक समाचार
शोक समाचार : मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर का निधन, कल मोहदापारा में होगा नमाज़-ए-जनाज़ा

ढेबर परिवार में शोक—मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर अब नहीं रहीं
रायपुर।गहरे दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि शहर की सम्मानित समाजसेविका मिसेज़ ख़ातूननिशा ढेबर का आज सायं लगभग 7:30 बजे निधन हो गया।
वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की खबर से ढेबर परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर व्याप्त है।
स्वर्गीय ख़ातूननिशा ढेबर ने अपना पूरा जीवन सादगी, समरसता और समाज सेवा के मूल्यों को समर्पित किया।
वे सदैव परिवार को एकजुट रखने और समाज में प्रेम व सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती थीं।
उनका नमाज़–ए–जनाज़ा कल, 11 नवंबर (मंगलवार) को सायं 5:00 बजे,
मोहदापारा क़ब्रिस्तान, रायपुर में अदा किया जाएगा।
शोकाकुल परिजन:
हनिफ़ ढेबर, अख्तर ढेबर, यहयाना ढेबर, अनवर ढेबर, एजाज ढेबर सहित समस्त ढेबर परिवार
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info


