

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि अगर महापौर माफी नहीं मांगतीं, तो वे रविवार को होने वाले नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे। अंबिकापुर। नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाने पहुंचे और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की। महापौर मंजूषा भगत ने पूर्व महापौर डॉ. अजय तिर्की पर निशाना साधते हुए कहा था कि पिछले 10 सालों में नगर निगम अशुद्ध हो गया है। इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे अपमानजनक और भेदभावपूर्ण करार दिया और सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की।

शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया है कि अगर महापौर माफी नहीं मांगतीं, तो वे रविवार को होने वाले नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे।

राजनीतिक टकराव तेज इस मामले के बाद अंबिकापुर में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। कांग्रेस का कहना है कि महापौर को अपने बयान पर सफाई देनी चाहिए, जबकि भाजपा इसे अनावश्यक विवाद बता रही है। अब देखना होगा कि महापौर मंजूषा भगत अपने बयान पर अडिग रहती हैं या कांग्रेस की मांग पर माफी मांगती हैं। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
Live Cricket Info