छत्तीसगढ़

निकाय-पंचायत चुनाव: बागियों को मनाने कांग्रेस ने झोंकी ताकत…

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का आज अंतिम दिन है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने सभी जिलों के बागी नेताओं को मनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक दी है। अंतिम समय में PCC चीफ दीपक बैज ने मोर्चा संभाला है। करीबी नेताओं के जरिए बागियों को नाम वापसी के लिए बागियों को मना रहे हैं। रायपुर में दर्जनभर बागियों ने नामांकन भरा है। आधा दर्जन पूर्व पार्षद भी पार्टी के खिलाफ मैदान में हैं।

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग जाएगा। कांग्रेसी वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में जाएंगे। धमतरी में मेयर कैंडिडेट के नामांकन रद्द करने का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर चर्चा करेंगे। सभी नेता राजीव भवन से 10.30 बजे रवाना होंगे।

 

धमतरी और बालोद जिले में कांग्रेस के पार्षद- मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया है। जिसके बाद कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी हमलावर हो गई है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे भाजपा की साजिश और लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर विजय गोलछा का नामांकन रद्द हुआ है। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को रोकने का काम किया गया है। विजय गोलछा धमतरी के पंजीकृत ठेकेदार नहीं हैं। वे PWD के ठेकेदार हैं और उनका काम पूरा हो चुका है। यहां तक कि, विजय गोलछा को NOC भी जारी किया गया है। सरकार ने कलेक्टर पर दबाव बनाकर नामांकन रद्द कराया है।

  RAIPUR:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के सम्बन्ध में दिए निर्देश

 

बिलासपुर से प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति प्रमाणपत्र पर भी सवाल उठाये जाने पर उन्होंने कहा कि, दूसरे राज्यों से आए ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं ले सकते है। नियम के बावजूद पूजा विधानी का नामांकन रद्द क्यों हुआ? कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से रोकना गलत है। चुनाव का फैसला जो भी आए, चुनाव लड़ने देना चाहिए। सरकार चुनाव से डरी हुई है, इसलिए नामांकन रद्द कर रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Back to top button