Chhattisgarhअजब-गजबछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

पालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल — विष्णु भोग और देवा भोग का अड्डा बना नगरपालिका कार्यालय, कांग्रेसजनों ने किया घेराव

जांजगीर-चांपा- नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार, लापरवाही और नगर विकास के प्रति उदासीन रवैये को लेकर मंगलवार को कांग्रेसजनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया। विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता दोपहर 12 बजे कचहरी चौक से पैदल मार्च करते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यालय की तालाबंदी कर दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि आठ माह पूर्व भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद से ही नगरपालिका कार्यालय विष्णु भोग और देवा भोग का प्रमुख अड्डा बन गया है। नगर के किसी भी वार्ड में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों के अलावा कोई नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है। लेकिन नगरपालिका कार्यालय में कोई भी कार्य बिना “विष्णु भोग” और “देवा भोग” दिए बगैर कराना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि नगर भाजपा नेताओं के संरक्षण में पालिका प्रशासन बेलगाम हो चुका है और जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। राज्य शासन द्वारा स्वीकृत 2.5 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का प्रस्ताव महीनों बीत जाने के बाद भी आगे नहीं भेजा गया है।

कांग्रेसजनों ने पालिका प्रशासन पर अध्यक्ष, अधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने मांग की कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के गणवेश खरीदी, हमर चौपाटी निर्माण कार्य में अनियमितता, “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत निकाली गई राशि की जांच, तथा बी.डी.एम. गार्डन से पुराने अस्पताल तक डिवाइडर रंग-रोगन का भुगतान ठेकेदार के नाम पर किए जाने जैसी सभी अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने नगर की विकास योजनाओं को लेकर भी कई मांगें रखीं, जिनमें —
• नगर के हाई स्कूल खेल मैदान का उन्नयन
• नैला रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण
• 132 केवी विद्युत स्टेशन की स्थापना
• लंबित जल आवर्धन कार्य पूर्ण करने
• भीमा तालाब में स्थायी जलभराव हेतु नाली निर्माण
• नगर में सुव्यवस्थित सब्जी मंडी निर्माण शामिल हैं।

  बेमेतरा और नवागढ़ में 71.10% मतदान दर्ज, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

इन मांगों और आरोपों के साथ कांग्रेसजनों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी सुब्रत प्रधान को सौंपा।

इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रिंस शर्मा, वरिष्ठ पार्षद विष्णु यादव, देवराज सिंह चंदेल, श्रीमती रक्षा धीरज सिंह बैस, श्रीमती रेखा सोनवान, श्रीमती जगदीश्वरी रवि सूर्यवंशी, अक्षय टेकाम, विजय बंटी अग्रवाल, अरमान खान, विवेक सिंह सिसोदिया और नगर के कई प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इसके अलावा जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी, श्रीमती हेमलता राठौर, गिरधारी यादव, मुस्कान परवीन, वर्षा सिंह राजपूत, मनोरमा पाटेकर, भोलू मितेश यादव, परमेश्वर निर्मले, आकाश तिवारी, महेन्द्र कश्यप, सौरभ सिंह, धीरज सिंह बैस, राजा खान, डॉ. शरीफ, विजय गढ़वाल, संतोष बोबई, चन्द्रप्रकाश ओग्रे (भाकू), मिथुन राठौर, बबला महाराज, शांतिलाल साहू, अनिल चौरसिया, महेश खरे, दीपक गुड्डा राज आसना, नरसिम्हा यादव, महेतरू यादव, संध्या निर्मलकर, लक्ष्मी महंत, रजनी सूर्यवंशी, केसर विश्वकर्मा, संस्कार राठौर, अंशु यादव, सुनीता साहू, सत्यभामा टंडन, संतोषी धीवर, चम्पा प्रधान, रवि सूर्यवंशी, पवन कहरा, अतिक कुरैशी, नंदू यादव, गोलू गढ़वाल सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।

सभा के अंत में विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेगी और अगर पालिका प्रशासन ने सुध नहीं ली तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button