Chhattisgarhअपराधतस्करीबड़ी ख़बरबिलासपुर

सिरगिट्टी क्षेत्र मे गैरकानूनी गतिविधियों को थाने का संरक्षण, गाँजा, सट्टा, दारू और अवैध कबाड़ की भरमार

पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर लोगो से कर रहे थानेदार दुर्व्यवहार, बदमाशो से साठगाँठ का आरोप

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे बढ़ रहे गैरकानूनी कार्यो के चलते इलाक़े में लोगों में दहशत का माहौल है, पुलिस संरक्षण और थानेदार की लापरवाही के चलते थाना क्षेत्र मे गाँजा, कबाड़, अवैध शराब् और सट्टा का कारोबार जम कर फल फूल रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तमाम शिकायतों के बाद भी इन अवैध कारोबार मे अंकुश लगाने मे थाना प्रभारी असफल साबित हो रहे है तमाम जानकारी होने के बाद भी इलाके मे चल रहे कामो के खिलाफ कार्यवाही करने मे थाना दिलचस्पी नही ले रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र के लोग दहशत मे है।

सिरगिट्टी मे रहने वाले क्षेत्रवासियों ने अपनी जान की सुरक्षा और इलाके मे किसी अनहोनी की आशंका के चलते बिलासपुर आई जी और एसपी तक शिकायत कर चुके है लोगो का आरोप है की थाने मे थाना प्रभारी द्वारा थाने परिसर मे दुरव्यवाहर किया जाता है। इतना ही नही थाना प्रभारी विजय चौधरी सरकारी फोन भी इतना ही नही उठाते है और थाने पहुँचने पर अपना आपा खो देते है,और सरकारी भवन को अपनी पुस्तैनी जायदाद समझने और सरकारी फोन नहीं उठाने वाले थाना प्रभारी विजय चौधरी के ऊपर पत्रकारों के साथ भी थाने मे बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे है जिसकी मौखिक शिकायत बिलासपुर पुलिस कप्तान से की गई है।

सूत्रों की माने तो क्षेत्र मे चल रहे गैरकानूनी कामो को थाने का पुरा संरक्षण मिला हुआ है, चोरी का माल खपाने वाले चर्चित कबाड़ी फिरोज, फारुख, इमरान, शफीर ,भोलू जैसे कबड़ियों की थाने मे अच्छी खासी सेटिंग है और इनको अक्सर पुलिसकर्मियों के साथ देखा भी जा सकता है और इन नामचीन कबड़ियो के खिलाफ कार्यवाही मे रेलवे सहित सरकारी और आसपास के घरों और फैक्ट्रियों से चोरी का बेहिसाब माल भी कई बार जप्त किया जा चुका है और कुछ कबाड़ी का अलग अलग थाने मे गंभीर मामला दर्ज है और इन नाम चीन कबड़ियो ने अपने ही इस काले कारोबार मे नाबालिक युवाओं को अपने साथ रखा हुआ है जो हमेशा खतरनाक नशे की गिरफ्त मे रहते है जिनका इस्तेमाल कबाड़ी अपने गैरकानूनी कामों का विरोध और शिकायत करने वालो के खिलाफ करते है ।जबकि सट्टे, गाँजा और अवैध दारू कारोबारियों का थाने मे एक निश्चित रकम के साथ महिना बंधा हुआ है।

  लखनी देवी मंदिर पहाड़ी धधक रही है, दमकल नदारद — विष्णु राज में CMO कुंभकर्णी नींद में, फोन तक नहीं उठा… आग निगल रही पहाड़ी, पहले भी गई थीं जानें, जिम्मेदार मस्त, जनता त्रस्त!

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सब कुछ जानते भी अंजान बने हुए बैठे है इतना ही नही बदमाशो के बचाने के लिए उच्च अधिकारियों को गलत जानकारी दे कर गुमराह कर रहे है और शिकायतकर्ताओ और मामले का खुलासा करने वाले को बदनाम कर मालामाल हो रहे है जिसकी जांच होना जरूरी है।

थाना प्रभारी विजय चौधरी के खिलाफ मिल रही लगातार गंभीर शिकायत और थाने पहुँचे लोगो के साथ थाने मे ही अपशब्द कहने वाले थाना प्रभारी के इस गैर जिम्मेदार रवैये से उच्च अधिकारी भी नाराज बताये जा रहे है ।

पुलिस विभाग के मिले सूत्रों की माने तो सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे चल रही अवैध गैर कानूनी गतिविधियों और थानेदार की मनमानी और मिलीभगत की लगातार खबरे प्रकाशित होने से टी आई विजय चौधरी क्षेत्र मे चल रही अवैध गैर कानूनी गतिविधियों पर कार्यवाही करने के उच्च अधिकारियों के द्वारा दिये निर्देश से नाराज है और ना चाहते हुए भी कार्यवाही कर रहे है। जिसका खामियाजा खबर लेने थाने पहुँचे पत्रकारो और शिकायत लेकर पहुँचे क्षेत्रवासीयो को पुलिस स्टाफ के सामने अपमानित हो कर भुगतना पड़ रहा है।

थानेदार के उपर लग रहे आरोपो के गवाही थाने परिसर मे लगे कैमरे और थाने मे मौजूद पुलिसकर्मी खुद है .? जबकि नये कानून के हिसाब से क्राइम सीन के लिए कोर्ट ने भी विडियोग्राफि को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे मे सवाल खड़ा हो रहा है की साहब को कैमरे से एतराज क्यो.? आखिर ऐसा क्या है थाने मे जो साहब छुपाना चाहते है।

इधर थाना प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने के इरादे से किया जा रहा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button