छत्तीसगढ़

बीयर बम से जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम, बीजापुर से आई बड़ी खबर

बीजापुर,28अप्रैल 2025। जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त अभियान जारी है। सुरक्षाबल इस ऑपरेशन में लगातार बड़ी सफलता हासिल कर रहे हैं। कर्रेगुट्टा के जंगलों में चल रहे इस ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और उन्हें बड़ा धक्का देने में सुरक्षाबल सफल हुए हैं। इस अभियान में सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स के हजारों जवान तैनात हैं। ऑपरेशन की निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट से मदद ली जा रही है जिससे पहाड़ी इलाकों में चल रहे इस अभियान की पूरी जानकारी सुरक्षाबलों तक पहुंचाई जा रही है। जिसमें जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के दौरान बीयर बम सहित अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन इलाके में लगातार जारी है और जवानों ने जंगल के भीतर छुपे हुए विस्फोटकों को बड़ी सतर्कता से ढूंढ निकाला। इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने जमीन खोदकर और भी बमों को बरामद किया जिससे क्षेत्र में संभावित खतरे को टाला गया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Related Articles

Back to top button