नए साल से पहले अपराधियों पर प्रहार, बेलगहना क्षेत्र में सतत पुलिस अभियान

पुलिस का सघन अभियान,असामाजिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रण
बिलासपुर। नववर्ष 2026 के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरतने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
इसी क्रम में चौकी बेलगहना पुलिस द्वारा विगत पाँच दिनों से लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों, सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने एवं अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 28 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र के सक्रिय गुंडा एवं बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरुद्ध निरंतर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। आमागोहन–खोंगसरा क्षेत्र के आदतन अपराधी विवेक कुमारी तिवारी पिता लल्ला प्रसाद तिवारी, निवासी आमागोहन, के लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त आरोपी को सतत निगरानी में रखने हेतु गुंडा सूची में सम्मिलित करते हुए उसकी फाइल खोली गई है।
वहीं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Live Cricket Info




