निर्धारित समय पर बंद नहीं होने पर शहर के बार और क्लब संचालको पर होगी कार्रवाई, सहायक आयुक्त आबकारी ने दिए निर्देश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के बिलासपुर दौरे के बाद प्रशासन अब अलर्ट मोड पर है, बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी ने 7 सितंबर शहर के बार संचालन और क्लब को निर्धारित समय में बंद करने और इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक के दौरान जिले में स्थित बार और क्लब की संचालन को लेकर प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी बार क्लब निर्धारित समय पर बंद करने, महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला बाउंसर रखने तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था करने व शालीनता के साथ बारों का संचालन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सहायक आयुक्त आबकारी ने समस्त बार संचालकों को नियमानुसार बार संचालित करने के सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान समस्त प्रभारी को शासकीय शराब दुकानों में मिलावट व अधिक दर पर शराब बिक्री ना हो इसके लिए दुकानो क़ी नियमित जाँच करने तथा क्षेत्र में अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
