छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थोड़ी थमी, 11 नए मरीज, एक्टिव केस घटकर 53

सोचिए, आप मास्क नहीं पहन रहे… सोशल डिस्टेंसिंग भूल चुके हैं… और ठीक उसी वक्त कोरोना फिर से आपकी सांसों में दाखिल हो रहा है छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। 25 जून को राज्य में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए। रायपुर में सबसे ज्यादा 5 मामले, बिलासपुर में 3, सरगुजा में 2 और महासमुंद में 1।
रायपुर | राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिलहाल थमती नजर आ रही है। बुधवार, 25 जून को प्रदेशभर में 11 नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। भले ही यह संख्या ज्यादा न हो, लेकिन यह इस बात का संकेत है कि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है — और लापरवाही अब भी भारी पड़ सकती है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें रायपुर से 5, बिलासपुर से 3, सरगुजा से 2 और महासमुंद से 1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केस घटकर 53 पर आ गए हैं, जो बीते कुछ दिनों के आंकड़ों की तुलना में एक राहत भरी गिरावट है।
जिलेवार स्थिति:
रायपुर – 5
बिलासपुर – 3
सरगुजा – 2
महासमुंद – 1
राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों में एक बार फिर रायपुर और बिलासपुर का नाम शामिल है, जहां शहरी जनसंख्या और आवागमन अधिक है।
🗣️ सावधानी जरूरी, क्योंकि खतरा टला नहीं
स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर नागरिकों से अपील की है कि वे अब भी सतर्क रहें। मास्क पहनना, भीड़–भाड़ से बचना और समय–समय पर जांच कराना जरूरी है। विभाग का कहना है कि कई मामले एसिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) हैं, जो दूसरों के लिए जोखिम बन सकते हैं।
Live Cricket Info