General
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत सडक व पुलों के निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही

बिलासपुर जिले के विकासखंड कोटा में करोड़ रुपये की लागत से बन रही PMGSY सड़क निर्माण मे गुणवत्ता पर सवाल उठे।
कुरदार मे बनी सड़क की स्थिति खराब सड़क का निर्माण हुआ निर्माण के साथ ही वहाँ सीसी (कंक्रीट) रोड भी बनी। सड़क एक महीने के अंदर ही टूटने लगी और दरारें आई


उमरिया दादर मे 172.12 करोड़ रुपये की लागत से बनी सड़क में निर्माण गुणवत्ता की अनदेखी की गई, जिससे सड़क की मोटाई और अन्य मानकों में कमी से 15 दिनों मे सड़क उखड़ने भी लग गई


PMGSY के तहत पुलों के निर्माण में भ्रष्टाचार और गुणवत्ता की अनदेखी स्थानीय प्रशासन और ठेकेदारों की लापरवाही


ठेकेदारों की लापरवाही गुणवत्ता और निर्माण सामग्री की अनदेखी ग्रामीणों ने कहा- सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत जिला कलेक्टर से करेंगे
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info