ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जांजगीरबड़ी ख़बरराज्य एवं शहर

Janjgir-Champa News:– ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार, 32 पटवारियों को एसडीएम ने थमाया नोटिस

Janjgir-Champa News:– प्रदेशभर के पटवारियों ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार कर दिया है, जिससे आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नकल, नामांतरण, ऋण पुस्तिका और अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। लोगों को बारबार दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं लेकिन कामकाज ठप है।

Janjgir-Champa जांजगीरचांपा।
चांपा अनुविभाग क्षेत्र में ऑनलाइन कार्य बंद करने पर एसडीएम पवन कोसमा ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस संबंध में पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस जिन पटवारियों को थमाया गया है, उनमें शामिल हैं
चांपा तहसील क्षेत्र के 8 पटवारी
बाम्हनिडीह तहसील के 10 पटवारी
सरगाँव तहसील के 14 पटवारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एसडीएम ने पटवारियों से जवाब मांगा है कि बिना किसी आदेश अथवा निर्देश के ऑनलाइन कार्य बंद कर जनता को परेशानी में क्यों डाला गया। उनका कहना है कि यह सीधी अनुशासनहीनता है और शासन की छवि पर नकारात्मक असर डालती है।

इधर, पटवारियों का कहना है कि उनकी मांग लंबे समय से लंबित है। वे ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के चलते उन्होंने प्रदेशव्यापी आंदोलन का रास्ता चुना है।

  सिविल ड्रेस में नशे में धुत्त आरक्षक ने दूसरे आरक्षक को बेल्ट से पीटा,वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

इस बहिष्कार का सीधा असर किसानों और जमीन खरीदारों पर पड़ रहा है। ऋण पुस्तिका जारी होने से बैंक भी फसल ऋण वितरण में असमर्थ हो रहे हैं। वहीं, नामांतरण और नकल जैसे काम रुके होने से आम नागरिकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button