
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
दंतेवाड़ा जिले के बारसूर सातधार में पदस्थ सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल ने एके-47 से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली है। सोमवार की दोपहर यह घटना हुई।

पुलिस से प्राप्त
जानकारी के अनुसार थाना बारसूर क्षेत्रांतर्गत् सीआरपीएफ 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में पदस्थ सीआरपीएफ सी कंपनी हेड कांस्टेबल विपिन्द्र चन्द्र पिता भैरब दत्त लगभग 10:30 बजे अपने बैरक गया! जहॉ जवान ने एके 47 रायफल को निकाल कर फायर किया। जिससे फायर किया गया राउण्ड स्वयं जवान के गले पर लगा। घटना की जानकारी के मिलते ही ईलाज हेतु जवान को तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लेजया गया ।

जहां डाक्टरों ने जवान को
मृत घोषित कर दिया। प्रकरण में मृतक जवान के परिजनों को सूचित किया गया है एवं मर्ग कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info