
निर्माणधीन सड़क मे जगह जगह गड्ढे को लेकर चक्का जाम करने का ज्ञापन दिया

रतनपुर से केंवची रोड का प्रोजेक्ट 212 करोड़ का है बिलासपुर जिले में निर्माणाधीन एनएच 45 (रतनपुर – कारीआम ) निर्माण की धीमी रफ्तार लोगों के जीवन पर भारी पड़ रही है। जबकि रतनपुर रोड से कारीआम 41.2 किमी सड़क बननी है। निर्माण के नाम पर जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गए हैं। अब इसका नतीजा यह हो रहा है कि सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों घायल हो रहे है। चार महीने में ही जहां रतनपुर रोड में 6 हादसों 10 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

रतनपुर से कारीआम 41.2 किमी लंबी सड़क बननी है जिसे बाहुबली कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है 41.2 सड़कों की हालत इतनी खस्ताहाल हो गई है कि चार महीने भर से इन सड़कों पर हादसे बढ़ गए हैं। इसके बावजूद न हादसों को रोकने कोई इंतजाम किए जा रहे हैं और न ही इसके लिए किसी की जिम्मेदारी तय की जा रही है। पहले से खस्ताहाल सड़क हैवी वाहन से और खराब होती जा रही है। हादसों को रोकने कारगर उपाय नहीं

निर्माणाधीन सड़क में हादसों को रोकने के लिए ये होने चाहिए उपाय
- यातायात बाधित न हो इसलिए सड़क में डायवर्सन बनाए जाने चाहिए।
- निर्माण स्थल पर रिफ्लेक्टोराइज से बने कासन बोर्ड होने चाहिए।
- सड़क पर धूल से राहत के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का छिड़काव हो।
4.डेंजर जोन वाले एरिया में बैरिकेडिंग कर कासन टेप लगाए जाने चाहिए।
- कासन बोर्ड पर जमा धूल की सफाई होनी चाहिए ताकि दूर से नजर आए।
- जहां ज्यादा गड्ढे हैं वहां डेंजर जोन लाइट लगाए जाने चाहिए ताकि रात में दिक्कत न हो।
- हैंडओवर होने के बाद पुरानी सड़क में और गड्ढे नहीं बननेे चाहिए। गड्ढे में ठेकेदार को मरम्मत करना होता है।
- 212 करोड़ की लागत से यह सड़क बननी है और जून 2026 में काम पूरा होना है। निर्माण की जो स्थिति है उससे उम्मीद नहीं है कि सड़क तय समय पर बन कर तैयार हो पाएंगी।

इस तरह इन सड़कों पर हो रही हादसे
केस-1 बारीडीह के पास निर्माणाधीन पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में कार गिरने से एक युवक घायल हो गया था
केस-2 सोढ़ा खुर्द मे बीच सड़क पुल के लिए खोदे गए बेस मे माजदा सीधे जा गिरी वाहन के ड्राइवर को चोटे आई थी
केस-3 दारसागर रोड से केंदा रोड मे रात बाइक सवार तीन युवक निर्माणाधीन पुल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए थे। हादसे में तीनो युवक घायल हो गया थे ।
केस-4 मझवानी मे खोद कर छोड़े गए गड्ढे मे बाइक सवार गिर गए थे जिसमे पति पत्नी को गंभीर चोटे आई थी

धीमे निर्माण व नशे में गाड़ी चलाने से बढ़ रहे हादसे
रतनपुर से कारीआम एनएच में हादसों के प्रमुख कारण क्या है सड़के निर्माणाधीन है। गड्ढे भी बढ़ गए है, इससे हादसे हो रहे हैं। इसके अलावा नशे में ड्राइविंग भी एक बहुत बड़ा कारण है। निर्माणधीन एनएच में कासन नहीं लगाए जाने से हादसे हो रहे हैं,विभाग क्या कर रहा है?
निर्माण के दौरान पुरानी सड़क की मरम्मत पर क्यों नहीं ध्यान दिया जा रहा है पुरानी सड़क के मेंटेंनेंस का काम ठेकेदार का है

पूर्व कोटा मंडी अध्यक्ष व कोटा जनपद अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने निर्माणधीन सड़क रतनपुर,मझवानी,केंदा सड़क मे जगह जगह गड्ढे को लेकर दारसागर चौक,मझवानी,मे चक्का जाम करने का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कोटा व जिला कलेक्टर बिलासपुर को दीया है
Live Cricket Info