छत्तीसगढ़रायपुररायपुर पुलिस साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा एसएसपी डॉसंतोष सिंह सेक्सटॉर्शन ब्लैकमेल उगाही ऑनलाइन ठगी व्हाट्सएप फ़ेसबुक क्राइम धोखाधड़ी राष्ट्रीय अपराध नियंत्रण साइबर क्राइम छत्तीसगढ़ लूट

क्राइम कंट्रोल मेरी पहली प्राथमिकता : डॉ. लाल उमेद सिंह

डॉ. सिंह ने संभाला रायपुर एसपी का पदभार

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रायपुर । राजधानी के नए एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और एसपी कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान रायपुर के पूर्व एसएसपी संतोष सिंह ने डॉ. लाल उमेंद सिंह का स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।

 

एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह का रायपुर से पुराना नाता है। वे इससे पहले राजधानी में दो बार एडिशनल एसपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पहली बार वे जनवरी 2007 से मार्च 2009 तक रायपुर में पदस्थ रहे। इसके बाद अप्रैल 2010 से सितंबर 2013 तक उन्होंने रायपुर में एडिशनल एसपी के रूप में काम किया।

 

 

 

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से चर्चा में एसपी उमेंद सिंह ने क्राइम कंट्रोल को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ अपराध के तरीकों में भी बदलाव आया है, इसके हिसाब से पुलिसिंग होगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशा और चाकूबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साइबर क्राइम को भी बड़ी चुनौती माना है। साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक होने की अपील की है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button