
Crime News:– आदतन बदमाश ने अपने दफ्तर में युवकों को बुला लाठी– डंडों से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो रील बना खुद की इंस्टा आईडी में अपलोड भी कर दिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बिलासपुर। न्यायधानी पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म होता दिख रहा है। बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हेवंस पार्क बार में मारपीट के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ही आदतन बदमाश के द्वारा युवकों को अपने ऑफिस में बुला मारपीट करने का वीडियो वायरल हो गया। बदमाश ने अपनी धाक जमाने पुलिस को चुनौती देते हुए इंस्टा में भी मारपीट का वीडियो वायरल किया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती में रहने वाला दिलीप बंजारे आदतन बदमाश है। अवैध नशे का कारोबार करने वाले दिलीप बंजारे के खिलाफ कई बार पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की है। इसके अलावा मारपीट के भी कई मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आदतन गुंडा सूची में भी शामिल करके रखा है। बावजूद उसके दिलीप बंजारे की आपराधिक हरकते कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार गुंडागर्दी व दबंगई के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। बदमाशों के ग्रुप का संचालन भी दिलीप बंजारे करता है,जिन्हें वह नशा भी करवाता है।
बदमाश दिलीप बंजारे ने कुछ लड़कों को अपने दफ्तर बुलाया। बता दें कि दिलीप बंजारे ने गैंग चलाने के लिए अपना दफ्तर बना रखा है। यहां से वह रंगदारी करना व अपने गैंग का संचालन भी करता है। उसके साथ जुड़े बदमाश भी उसके दफ्तर में बैठते हैं। यहां उसने कुछ लोगों को बुलवाया और उनके साथ जमकर मारपीट की। पहले सोफे में बैठे एक युवक को लाठी से जमकर पीटा। बीच–बचाव करने वाले युवक की भी पिटाई की। सोफे में बैठा कर डंडे से बेरहमी से मारपीट करने पर लड़का हाथ जोड़कर नहीं मारने की अपील करता रहा और माफी भी मांगते रहा। पर बदमाश का दिल नहीं पसीजा। हस्तक्षेप करने पर दूसरे युवकों के साथ भी मारपीट की।
मारपीट करने के साथ ही बदमाश दिलीप बंजारे अश्लील गालियां भी दे रहा है। एक युवक को मारने के बाद एक उम्रदराज से दिखने वाले दूसरे युवक पर भी बदमाश ने लगातार कई लाठियां बरसाई। बीच– बचाव करने वाले को भी बदमाश दिलीप बंजारे मारने की धमकी दे रहा है। इस दौरान मार खाने वाले युवक लगातार नहीं मारने के लिए गुहार लगा रहे हैं।
बता दे कि आदतन बदमाश दिलीप बंजारे पर कई अपराध दर्ज है। एक तरफ पुलिस अपराधियों के खिलाफ प्रहार अभियान चला रही है। और दूसरी तरफ बदमाश अपने दफ्तर में बैठ कर युवकों से मारपीट कर रहा है। मारपीट के बाद पुलिस को चैलेंज करते हुए मारपीट का वीडियो रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी में अपलोड भी कर दिया। खुद को डॉन बताने वाला युवक दिलीप बंजारे पुलिस को चुनौती दे रहा है। हालांकि बाद में उसने वीडियो डिलीट कर दिया पर तब तक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस के द्वारा अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान प्रहार का बदमाशों में खाखी का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।
आदतन बदमाश दिलीप बंजारे ने मारपीट के बाद धमकी देते हुए थाने जाने से भी पीड़ितों को मना किया था। दिलीप बंजारे ने पीड़ितों को कहा था कि पुलिस के पास जाने पर भी उसके खिलाफ अपराध दर्ज नहीं होगा। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आदतन बदमाश दिलीप बंजारे को गिरफ्तार कर लिया हैं। हालांकि इस मामले में किसी भी पीड़ित ने कोई अपराध दर्ज नहीं करवाया हैं। पर पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर रहीं हैं।
Live Cricket Info