Crime News:– फावड़े से हमला कर चाचा की हत्या, फिर कुएं में कूदकर युवक ने दी जान

Crime News:– फावड़े से हमला कर चाचा की हत्या, फिर कुएं में कूदकर युवक ने दी जान
Crime News:– कोरिया जिले में एक युवक ने फावड़े से वार कर अपने चाचा की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी ने पास ही स्थित कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Koriya | कोरिया। कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहना के जूनापारा में 20 दिसंबर को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक ने पहले अपने दूर के रिश्ते में चाचा लगने वाले व्यक्ति को फावड़े से मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद खुद भी पास के एक अनुपयोगी कुएं में कूदकर जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पटना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जरूरी जांच-पड़ताल करते हुए पंचनामा कार्रवाई की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पटना थाना प्रभारी राजेश तिवारी के अनुसार, हत्या का आरोपी कौशल बरगाह (उम्र लगभग 37 वर्ष), पिता रामचरण बरगाह है। उसने अपने घर के पास रहने वाले दूर के रिश्तेदार चाचा उपेन्द्र नारायण बरगाह (56 वर्ष), पिता धनई राम बरगाह पर फावड़े से जानलेवा हमला किया। घटना के दिन 20 दिसंबर की दोपहर उपेन्द्र नारायण अपने घर के पास बैठे हुए थे, तभी कौशल फावड़ा लेकर वहां पहुंचा और उनके सिर पर कई वार कर दिए। अचानक हुए हमले में उपेन्द्र नारायण बचाव नहीं कर सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी कौशल मौके से फरार होकर अपने घर पहुंचा, जहां उसने वारदात में इस्तेमाल फावड़ा छोड़ा और इसके बाद पास ही स्थित एक पुराने कुएं में कूद गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
जैसे ही हत्या की खबर फैली, गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। जब पुलिस और ग्रामीण आरोपी को पकड़ने उसके घर पहुंचे तो जानकारी मिली कि वह कुएं में कूदकर जान दे चुका है। पुलिस ने इस पूरे मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
अपने सबसे बड़े सहयोगी को जान से मार डाला, हत्या और आत्महत्या का रहस्य
घटना को लेकर जो तथ्य सामने आए हैं, उनके अनुसार आरोपी कौशल बरगाह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। बताया जा रहा है कि उपेन्द्र नारायण, जिसकी हत्या हुई, वही उसके इलाज और हर तरह की मदद में हमेशा आगे रहता था। परिजनों का कहना है कि दोनों के बीच कभी किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था, ऐसे में हत्या और फिर आत्महत्या की वजह अब भी समझ से बाहर है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।




