Crime News:– तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल, अपराध दर्ज,15 आरोपी गिरफ्तार…

bilaspur News:– सोशल मीडिया पर 21 सितंबर की रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रतनपुर क्षेत्र के 15 युवक कोरबा–बिलासपुर नेशनल हाईवे के पास स्थित सर्विस रोड किनारे जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। इस दौरान युवकों ने खुलेआम तलवार से केक काटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर दी और थाना रतनपुर में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया।
बिलासपुर, 21 सितंबर।छत्तीसगढ़ के रतनपुर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ, जिसमें करीब 15 युवक रात के समय कोरबा–बिलासपुर नेशनल हाईवे से सटे सर्विस रोड किनारे जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। हैरानी की बात यह रही कि केक काटने के लिए युवक चाकू या चम्मच नहीं बल्कि तलवार का इस्तेमाल कर रहे थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की।
थाना रतनपुर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सभी युवकों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 191(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने मौके से तलवार और प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस की कार्रवाई में अब तक इन युवकों को गिरफ्तार किया गया है –
1. रुपेश केवर्त पिता स्व. सुरेश केवर्त
2. कमलेश कुमार सरवनस पिता सुखी राम सरवन
3. रितेश नायक पिता गणेश नायक
4. कर्ण सिंह पिता लखपति सिंह
5. रणजीत केवट पिता सुरेश केवट
6. अभ्युदय भारद्वाज पिता संतोष भारद्वाज
7. इसके अलावा 9 नाबालिग बालक, सभी निवासी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर।
Live Cricket Info