छत्तीसगढ़ में शिक्षा पर संकट: 18 माह में नहीं बना शिक्षा मंत्री,कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज

खाली है शिक्षा मंत्री की कुर्सी – कांग्रेस विधायक का हमला

कोटा, बिलासपुर विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ विरोध की आग अब और भड़कने लगी है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोटा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव करते हुए स्पष्ट कहा कि यह सरकार शिक्षा विरोधी फैसलों से प्रदेश के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है।
“18 महीने से खाली है शिक्षा मंत्री की कुर्सी” – विधायक अटल श्रीवास्तव का हमला

प्रदर्शन के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा,राज्य में 18 महीनों से शिक्षा मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, लेकिन आज तक कोई स्थायी शिक्षा मंत्री नहीं बनाया गया। यह साफ दर्शाता है कि वर्तमान भाजपा सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा नहीं है।”
उन्होंने दावा किया कि सरकार ने युक्तियुक्तकरण के नाम पर 45 हजार शिक्षक पद समाप्त कर दिए और 10 हजार से अधिक स्कूल बंद कर दिए गए।”पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 32 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 57 हजार खाली पदों पर चुप्पी साध रखी है।”
“मदिरालय बढ़े, पाठशालाएं बंद” – कांग्रेस जिलाध्यक्ष का तंज
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि,
“यह कैसी सुशासन की सरकार है, जहां शराब की दुकानें खोली जा रही हैं और स्कूल बंद किए जा रहे हैं? कांग्रेस प्रदेश भर में शिक्षा के पक्ष में और युक्तियुक्तकरण के खिलाफ आंदोलन जारी रखेगी।”
कोटा क्षेत्र की स्कूलें आदिवासी बच्चों के लिए थीं – आदित्य दीक्षित
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कहा,कोटा आदिवासी बहुल इलाका है। यहां स्कूलें जनता की मांग पर खोली गई थीं, लेकिन अब उन्हें बिना परामर्श बंद किया जा रहा है। यह जनता के साथ विश्वासघात है।”
जनता का व्यापक समर्थन, सैकड़ों लोग हुए शामिल
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। उपस्थित प्रमुख नामों में –
संतोष मिश्रा, जब्बार खान, कमल कश्यप, विनिता साहू, मुन्नी निर्मलकर, रामकुमार घृतलहरे, शिव विश्वकर्मा, रेखा राम, पंचराम साहू, और अन्य दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी शामिल रहे।
Live Cricket Info