
रतनपुर, जिला बिलासपुर – रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा गांव में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। खेत में अवैध तरीके से लगाए गए बिजली कनेक्शन की चपेट में आने से एक पालतू गाय की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?

दिनांक 20 अप्रैल 2025 को भदरापारा बेलतरा निवासी संतोष नेताम ने थाना रतनपुर में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के ही अशोक धीवर ऊर्फ राजू (उम्र 40 वर्ष) ने अपने खेत/प्लॉट में बिना किसी अधिकृत अनुमति के जी.आई. तार के जरिए अवैध विद्युत कनेक्शन खींचा था। खेत के चारों ओर यह तार खुला लटकता रहा, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता था।
दुर्भाग्यवश, संतोष नेताम की पालतू गाय इसी तार के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे तार, केबल और मोटर पंप को जब्त किया। साथ ही आरोपी अशोक धीवर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव और आरक्षक सुदर्शन मरकाम की सक्रिय भागीदारी रही, जिनकी तत्परता से मामला त्वरित रूप से सुलझाया गया।
Live Cricket Info