छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक

मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने गत दिवस मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों, प्रयासों और आवश्यक पहल की समीक्षा की। बैठक में जिले में अवैध नशीले दवाइयां के विक्रय पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के संबंध में जिले में संचालित सभी मेडिकल स्टोर्स की सघन जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी तरह से मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले से लगे महाराष्ट्र सीमावर्ती जिला से आने वाले मादक एवं नशीले पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से बाल विवाह एवं नशा मुक्ति के संबंध में आगामी ग्राम सभा में एजेंडा सम्मिलित करते हुए स्थानीय स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिले को नशा मुक्त करने के संबंध में नशा मुक्ति दल वाहिनी के माध्यम से प्रत्येक घरों का सर्वे कर शराब आदि से ग्रसित लोगों की पहचान कर नशा मुक्ति केंद्र भेज कर उनकी काउंसलिंग और नशा मुक्त करने के संबंध में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूली बच्चों को नशीले दवाइयां के विक्रय पर संबंधित दवाई दुकानों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जी ए डी कॉलोनी के पीछे, आत्मानंद स्कूल के पास, स्टेडियम, छुरिया मंदिर, प्रमुख चौक चौराहे के क्षेत्र में शाम के समय असामाजिक  तत्वों के लोगों के द्वारा नशा शराब आदि के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

अवैध शराब की बिक्री, महाराष्ट्र से आयातित शराब एवं उन्हें बेचने वाले कोचियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। गांजा एवं अन्य नशीली सामग्रियों के बेचने खरीदने वाले व्यक्तियों पर संयुक्त रूप से पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग, आबकारी विभाग  प्रशासन को कार्रवाई करने कहा गया है। जिले में हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए पालतू एवं आवारा पशुओं को मुख्य मार्ग एवं अन्य आवागमन क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध नियमित रूप से अभियान चलाने कहा गया है।

बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पैनी नजर रखा जाये। राजस्व, पुलिस विभाग को सतत रूप से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और जिले के गरिमा के अनुकूल वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला  हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर  अमित नाथ योगी सहित पुलिस विभाग के  अधिकारी उपस्थित थे।

  Bilaspur Highcourt News:– सड़क घेरकर बर्थडे मनाने पर हाईकोर्ट नाराज, पूछा क्या यही कानून का राज है, दिखावे की कार्यवाही करने वाले अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश, शासन से मांगा जवाब 

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button