अरपा पुल की जर्जर हालत से बढ़ा हादसे का खतरा,प्रशासन बेपरवाह

दालसागर से बेलगहना को जोड़ने वाली अरपा पुलिया इन दिनों खतरे का सबब बनी हुई है। पुल के ढांचे में गहरी दरारें पड़ गई हैं और लोहे की नोकदार छड़ें (रॉड) बाहर निकल आई हैं, जिससे बड़ा हादसा कभी भी घटित हो सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई दोपहिया वाहन चालक पहले ही इन निकली हुई छड़ों से चोटिल हो चुके हैं। बीते सप्ताह एक बच्चा इनसे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पुल की स्थिति की जानकारी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक मरम्मत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस पुल का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत कराए, ताकि भविष्य में किसी जानलेवा हादसे से बचा जा सके।

“हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, तब तक शायद कोई कार्रवाई नहीं होगी,” — एक स्थानीय निवासी ने बताया।

अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू करता है, ताकि लोगों की जान जोखिम में न रहे।
Live Cricket Info