ChhattisgarhINDIAबिलासपुरलापरवाहीसमस्या

अरपा पुल की जर्जर हालत से बढ़ा हादसे का खतरा,प्रशासन बेपरवाह

दालसागर से बेलगहना को जोड़ने वाली अरपा पुलिया इन दिनों खतरे का सबब बनी हुई है। पुल के ढांचे में गहरी दरारें पड़ गई हैं और लोहे की नोकदार छड़ें (रॉड) बाहर निकल आई हैं, जिससे बड़ा हादसा कभी भी घटित हो सकता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई दोपहिया वाहन चालक पहले ही इन निकली हुई छड़ों से चोटिल हो चुके हैं। बीते सप्ताह एक बच्चा इनसे टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुल की स्थिति की जानकारी कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक मरम्मत के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे ग्रामीणों में रोष है और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस पुल का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत कराए, ताकि भविष्य में किसी जानलेवा हादसे से बचा जा सके।

“हमने कई बार शिकायत की है, लेकिन अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, तब तक शायद कोई कार्रवाई नहीं होगी,” — एक स्थानीय निवासी ने बताया।

  रेलवे ट्रैक पर बैठकर देख रहे थे मोबाइल, ट्रेन को सामने देखा और..

अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू करता है, ताकि लोगों की जान जोखिम में न रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button